भारत में कई लोग पुलिस वालों से अपना रिश्ता बताकर कई सारे फायदे ले लेते हैं साथ ही कई सारे और भी फायदे लेते हैं लेकिन हरियाणा के गुरुग्राम में एक साइबर ठग पुलिस कमिश्नर की तस्वीर का इस्तेमाल किया है और पुलिस अफसरों को ही ठगने की कोशिश की. जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Also Read- नोएडा के फार्म हाउस में शादी समारोह के बीच समधी की गोली मारकर हत्या.
ठग ने पुलिस कमिश्नर का किया इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, इस ममाले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवारजब मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस के कई अधिकारियों को मोबाइल में वाट्सऐप के जरिए एक मैसेज आया और इस मैसेज भेजने वाले ने खुद को गुरुग्राम का पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) विकास अरोड़ा बताया. विकास अरोड़ा यहाँ के पुलिस पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) है और वाट्सऐप प्रोफाइल पर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की ही तस्वीर लगी हुई थी.
ठग ने विकास अरोड़ा की तस्वीर के जरिए कई डिप्टी कमिश्नर और सहायक पुलिस कमिश्नरों को मैसेज भेजकर उनसे 50 हजार रुपए का गिफ्ट कूपन खरीदने और इसके बाद कूपन का कोड शेयर करने के लिए कहा लेकिन इस दौरान अधिकारियों को शक पैदा हुआ.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
पुलिस अधिकारियों को कूपन खरीदने को लेकर शक तब हुआ क्योंकि अधिकारियों के पास पहले से ही पुलिस कमिश्नकर का नंबर मोबाइल में सेव था. इसलिए नए नंबर से मैसेज आने के बाद अफसरों को शक हुआ. वहीं इसके बाद अधिकारियों ने इस मामल के बारे में पुलिस कमिश्नकर को बताया साथ एक दूसरे को सतर्क कर दिया. पुलिस अफसरों को ये मैसेज 23 और 24 नवंबर की शाम भेजे गए थे. वहीँ इसके बाद पुलिस कमिश्नकर के कहने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी कहा गया है.
ठग कर लेते हैं सारा अकाउंट साफ़
देश में साइबर क्राइम से जुड़े अब तक कई सारे मामले सामने आ चुके हैं और इस दौरान लाखों-करोड़ो रूपये का फर्जीवाडा हो चुका है. साइबर क्राइम से जुड़े कई मामलों में ठग लोगों के बैंक अकाउंट तक पहुंच जाता है और बैंक अकाउंट में जितना भी पैसा होता है वो सब साफ़ कर देते हैं.
आपको बता दें, 10 जिलों में देश के 80 फीसदी से ज्यादा साइबर क्राइम होते हैं. इस रिपोर्ट में जिन 10 जिलों की लिस्ट दी है, उनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड के जिले हैं. इनमें भरतपुर (18%), मथुरा (12%), नूंह (11%), देवघर (10%), जामताड़ा (9.6%), गुरुग्राम (8.1%), अलवर (5.1%), बोकारो (2.4%), करमाटांड (2.4%) और गिरिडीह (2.3%) शामिल हैं.
Also Read- प्रयागराज मामला: हाशमी ने जिस कंडक्टर पर किया था हमला, अब कैसी है उसकी हालत.