बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ देश में साइबर क्राइम के मामले भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्राइम से जुड़ी पिछली रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि कैसे हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग वॉयस क्लोनिंग का शिकार बनते हैं और लाखों रुपये गंवा देते हैं। अपनी ताजा रिपोर्ट में हम आपको साइबर क्राइम से जुड़े एक नए मामले के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इन मामलों से कैसे बचा जा सकता है और इन मामलों की शिकायत कहां की जा सकती है।
और पढ़ें: जानिए क्या है वॉयस क्लोनिंग, जिसके जरिए आज कल लोगों से हो रही है जमकर ठगी
साइबर ठगी का नया मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को मुंबई के 63 साल के एक शख्स को साइबर फ्रॉड की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दरअसल, इस बुजुर्ग को वॉट्सऐप पर एक शख्स का वॉइस कॉल आता है। तभी कॉल करने वाला शख्स कहता है, मैं आपके बेटे का दोस्त हूं, कनाडा में रहता हूं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों विदेश में रहते हैं। इसके चलते फोन करने वाले बुजुर्ग को भी शक नहीं मिला। इसके साथ ही फोन करने वाले ने अपना नाम विकास गुप्ता बताया। चूंकि पीड़ित विकास गुप्ता को बचपन से जनता था और कॉल करने वाले की आवाज गुप्ता से मिलती-जुलती थी, इसलिए पीड़ित ने उस पर भरोसा कर लिया।
इसके बाद, कॉल करने वाले ने रोना शुरू कर दिया और कहा कि वह मुश्किल में है और उसे तुरंत पैसे की जरूरत है। इसके बाद, पीड़ित ने कॉल करने वाले के खाते में 2 लाख रुपये भेजे और अपने दो दोस्तों को 50,000 रुपये भेजने के लिए राजी किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब जालसाज ने दोबारा पैसे की मांग की तो पीड़ित को शक हुआ। उन्होंने कॉल करने वाले को वीडियो कॉल किया, जिसने जवाब नहीं दिया और फिर पुष्टि की कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद 3 मार्च को पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगी मामलों में हो रही बढ़ोतरी
साइबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में सिर्फ 1064 मामले ही साइबर सेल तक पहुंचे, जबकि साल 2022 में इनकी संख्या बढ़कर करीब 3000 हो गई है। इसके विपरीत, 2019 में आईपीसी की धाराओं के तहत 7565 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में घटकर मात्र 7237 पर आ गया।
साइबर क्राइम की शिकायत कहां की जा सकती है?
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इस पोर्टल की सुविधा भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने साथ हुए किसी भी साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही, आप 1930 पर कॉल करके साइबर क्राइम से जुड़े मामले की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर लिखित शिकायत कर सकते हैं।
और पढ़ें: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में पति ने गंवाए 1.5 करोड़, पत्नी ने की आत्महत्या