Coaching Center Prayagraj Case – उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कोचिंग संचालक से एक करोड़ रुपये की फिरौती (Coaching center extortion case) मांगी गई, और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं दबंगों ने संस्थान को ईंधन से जलाने की धमकी दी। इस सनसनीखेज मामले के सामने आते ही पूरे प्रदेश में गुस्सा फैल गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
दिनदहाड़े रंगदारी मांगने और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने के इस मामले को सरकार की कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। इस मामले में कोचिंग संचालक की तहरीर पर शहर के जार्जटाउन थाने में चार नामजद और पंद्रह से बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये है पूरा मामला
प्रयागराज के बालसन चौराहे के पास एक कोचिंग सेंटर है जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। कोचिंग संचालक विवेक कुमार (coaching operator Vivek Kumar) के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनके संस्थान में हज़ारों रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। विवेक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है।
Coaching Center Prayagraj Case – एफआईआर में 10 सितंबर की घटना का जिक्र है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे बीस लोग कोचिंग संस्थान में घुसे। वहां उनकी मुलाकात कोचिंग संचालक विवेक कुमार से हुई। उन्होंने विवेक को बताया कि उनके बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने 50 लाख रुपए की रंगदारी नहीं दी है। अब 50 हजार के बदले में उन्हें एक करोड़ रुपए की फिरौती देनी होगी। एक सप्ताह के अंदर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। एक युवक ने उन्हें डंडे से मारने की कोशिश की। गुंडों ने कोचिंग सेंटर में पेट्रोल डालकर आग लगाने की भी धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस – Coaching Center Prayagraj Case
विवेक कुमार की शिकायत पर जॉर्जटाउन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 191(2), 131, 308(4), 352 और 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेक कुमार ने कोचिंग संस्थान में पहुंचे युवकों और पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोचिंग संचालक ने कहा- ‘छात्र-छात्राएं डरे हुए हैं’
कोचिंग संचालक विवेक कुमार और ऑफिस इंचार्ज प्रिया का दावा है कि लगातार हो रही मारपीट की वजह से कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं डरे हुए हैं। आरोपियों का दबदबा इतना था कि धमकी के बाद पहुंची पुलिस से भी उनकी हाथापाई हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के डर से बुधवार को कई बच्चे कोचिंग में पढ़ने नहीं आए। कोचिंग संचालक विवेक बुलंदशहर के रहने वाले हैं और प्रयागराज में उनका एक इंस्टीट्यूट है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बयां की है। उन्होंने बताया कि मेरा कोचिंग का छोटा-मोटा कारोबार है। मेरी ट्यूशन मुख्य रूप से दिल्ली से चलती है। अब जुलाई 2024 में मैंने प्रयागराज में ऑफलाइन ब्रांच खोल ली है।
प्रयागराज में 10 सितंबर को मुझसे मांगी गई 1 करोड़ रुपए की रंगदारी और संस्थान पर हुए हमले के संबंध में मेरा पक्ष-
मेरा नाम विवेक है और मैं एक छोटी सी कोचिंग का संचालक हूं…. मेरी कोचिंग मुख्य रूप से दिल्ली से चलती है। अभी जुलाई 2024 में मैंने एक ऑफलाइन ब्रांच प्रयागराज में ओपन… pic.twitter.com/lZhGa6qLV3— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) September 11, 2024
विवेक ने बताई पूरी घटना
Coaching Center Prayagraj Case – कोचिंग संचालक ने एक्स पर पूरी जानकारी पोस्ट करते हुए बताया कि किस तरह 4 सितंबर की शाम 7 बजे उनकी गैर मौजूदगी में प्रयागराज इंस्टीट्यूट में 10-12 लोग आए और गाली-गलौज व धमकी देने लगे। उन्होंने स्टाफ से कहा कि अपने मालिक से कहो कि प्रयागराज में कोचिंग चलानी है तो एक हफ्ते में 50 लाख रुपए दो। नहीं तो कोचिंग जला देंगे। विवेक ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, कुछ दिन बाद कुछ गुंडे उनकी कोचिंग में घुस आए और रंगदारी मांगी और आरोपी उन्हें काटकर गंगा में फेंकने की धमकी देकर भाग गए। डर के मारे विवेक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। साथ ही उन्होंने कोचिंग के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपनी पोस्ट में शेयर की है।