गाज़ियाबाद में बढ़ती मर्डर की घटनाएं
हाल हीं में राष्ट्री य अपराध रिकार्ड ब्यूुरो (NCRB) ने पिछले साल यानि 2021 का अपना आकड़ा पेश किया है। NCRB के आकड़े के मुताबिक साल 2021 में उत्तर प्रदेश में अपराध दर गिरा है, पर उत्तर प्रदेश के ही गाज़ियाबाद में आए दिन क्राइम और मर्डर की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गाज़ियाबाद राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से भी सटा हुआ है फिर भी हर दिन रोंगटे खड़े कर देने वाली खबरे मीडिया में आ हीं जाती है।
युवक ने शक के कारण बीवी की ली जान
कुछ दिनों पहले हीं गाज़ियाबाद के मसूरी थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ शक के आधार पर मार डाला। बताया जाता है की लड़के का नाम गौरव था जिसकी कुछ महीने पहले हीं दीना नाम की लड़की के साथ शादी हुई थी। गौरव और दीना के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। गौरव के नशे की लत के कारण वह अक्सर अपनी बीवी पर शक करता था और उसे पीटता था। अचानक से एक दिन नशे में चूर गौरव और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ। गौरव ने बेसबॉल बैट से अपनी पत्नी को मारा फिर उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी थी।
माँ को पीटने पर बेटी ने की बाप की हत्या
ठीक इसी तरह की हत्या गाज़ियाबाद के सराफ अमित वर्मा की हुई थी। वह गाज़ियाबाद के संजय नगर के रहने वाले थे। जिसकी 16 साल की बेटी ने हीं उन्हें इसलिए मार दिया क्यूंकि वह दूसरी औरत के कारण रोज़ अपनी बीवी शालू को पीटता था। बेटी ने पुरे हत्या के बारे में पहले ही सोच लिया था। यह भी बताया जाता है की वह एक टीवी सीरियल से प्रभावित थी। जिसमे वह दिन भर हत्या की वारदात और शव को ठिकाने लगाने के बारे में देखती थी। उसने करीब 6 महीने तक सिर्फ यही देखा और ढूंढा था की शव को ठिकाने कैसे लगाते है। जासके बाद उसने अपनी हीं पिता की हत्या कर दी ।
Also Read : गजियाबाद के खोड़ा गांव के हेल्थ सेंटर में सामने आया कोरोना वैक्सीन का बड़ा फर्जीवाड़ा !
शादी के लिए मना करने पर प्रेमिका ने ली प्रेमी की जान
ऐसे हत्या के मामले गाज़ियाबाद में रोज़ सुनने और देखने को मिलते हैं। जैसे की गाजियाबाद के तुलसी नगर में लिविंग में रहने वाले एक जोड़ी के साथ हुआ। प्रीति और फ़िरोज़ एक दूसरे से प्रेम करते थे और साथ ही गाज़ियाबाद के तुलसी नगर में रहते है। फ़िरोज़ प्रीति से नौ साल छोटा था। प्रीति उसे बार बार शादी के लिए कहती थी। एक दिन शादी के लिए फ़िरोज़ ने मना कर दिया। उसी दिन रात को प्रीति ने फ़िरोज़ का गाला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक रात करीब 2 बजे प्रीति ने फिरोज की उस्तरे से गला काटकर हत्या कर दी। जीवन भर इंसान किसी के प्रेम के लिए तरसता है पर ऐसा प्रेम जो आपकी जान ले ले उससे भी सावधानी उतनी ही जरुरी है जितना जीवन में प्रेम जरुरी है।
16 साल के लड़के ने स्कूल ना जाने के कारण की अपने हीं दोस्त का हत्या
अगली हत्या की भी वारदात आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यह वारदात गाज़ियाबाद के मसूरी में हुआ था। जहां महज 16 साल के एक लड़का ने अपने दोस्त की जान सिर्फ इसलिए ले ली ताकि उसे स्कूल ना जाना पड़े। अपने दोस्त को मारने के बाद वह खुद से हीं नजदीकी पुलिस चौकी जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस वाले को बताया कि उसका मन पढाई में नहीं लगता इस कारण उसने अपने दोस्त को मार दिया ताकि पुलिस उसे जेल भेज दे जहां उसे पढाई नहीं करनी पड़े।
युवक ने दो नाबालिग बच्चियों को अगवा कर किया बलत्कार, एक की मौत
गाज़ियाबाद की क्राइम स्टोरी इतने में खत्म होने का नाम नहीं लेती। आपने अगर इन दिनों ख़बरों पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा की कुछ दिन पहले ग़ज़िआबाद के मोदीनगर इलाके में एक युवक ने दो नाबालिग बच्चियों को अगवा कर लिया था। जिसमे से एक के साथ उसने बलात्कार कर उसकी जान ले ली और दूसरी बच्ची किसी भी तरीके से बच कर अपने घर पहुंची। घर वालों ने जब उसे डरा हुआ देखा तब पूछने पर उसने बताया की बगल में रहने वाले अंकल ने उसे और उसकी बहन को आइसक्रीम के बहाने ले गए थे फिर उनके साथ जबरदस्ती की और बड़ी बहन की जान ले ली। बड़ी बहन की उम्र मात्र 9 साल थी और छोटी की 6 साल। बगल में रहने वाला आरोपी दूसरे समुदाय का था इस कारण उस इलाके में समुदायिक हिंसा भी देखने को मिली थी।
गाज़ियाबाद के लेवल ऑफ़ क्राइम में बढ़ोतरी
इस तरीके के हैडलाइन रोज़ आपको मीडिया में दीखता होगा। गाज़ियाबाद इन्ही सब कारण से अपराध और अपराधियों का डेरा बनता जा रहा है। गाज़ियाबाद की प्रसाशन भी इन सब वारदातों को रोकने में पूरी तरह सक्षम नहीं दिखती है। गाज़ियाबाद पुलिस को कुछ अपराधियों को पकड़ने में सफलता भी मिली है पर पुलिस की इस तरह की चाल मुजरिमों को जायदा समय तक बांध कर नहीं रख सकेगी। NCRB की इस साल की रिपोर्ट में भी कुछ इस तरह का डाटा दीखता है। NCRB रिपोर्ट के मुताबिक गाज़ियाबाद का लेवल ऑफ़ क्राइम 70.58 प्रतिशत है जिसका मतलब गाज़ियाबाद में हाई क्राइम रेट है।