Chattisgarh: 7 साल की बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Chattisgarh: 7 साल की बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अमलीडीह से एक निर्मम हत्या का मामला सामने आय़ा है। वहां रहने वाले मनोज बरेठ नाम के एक शख्स ने अपनी ही 7 साली की बेटी के सामने बड़ी ही बेरहमी से अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम में अमलीडीह रहने वाले मनोज बरेठ की 10 साल पहले रमशीला के साथ शादी हुई थी। दंपत्ति की एक सात साल की बेटी भी है। हालांकि शादी के 10 साल बाद भी आरोपी मनोज बरेठ अपनी पत्नी रमशीला के चरित्र पर शक करता था। इस बात से दोनों के बीच में हमेशा बहस होती रहती थी।

दंपत्ति के बीच वाद-विवाद बढ़ने पर की हत्या

ऐसे में बीते मंगलवार की रात दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मनोज ने गुस्से में अपना आपा खो दिया। इसी से गुस्से में आकर पति मनोज ने अपनी सात साल की बेटी के सामने ही अपनी पत्नी रमशीला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया।

पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदखुशी

ये घटना 23 अगस्त की है। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने रात में ही हसौद पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। हालांकि इस दौरान पुलिस को आस-पास के लोगों ने बताया कि मनोज बरेठ ने गांव में बने पानी की टंकी के ऊपर से कूदकर खुदकुशी कर ली और उसका शव पानी की टंकी के नीचे पड़ा हुआ मिला।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मनोज के शव को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच कर रही पुलिस ने 7 साल की बच्ची से पूछताछ की। इस दौरान बच्ची ने कई खुलासे किए। जांजगीर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची का कहना है कि उसके घर में मां-बाप के बीच हर दिन बहस होती थी। घटना के दिन भी खूब विवाद हुआ। वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here