बिहार के हाजीपुर शहर में बीपीएससी पास टीचर को अगवाह करके पकड़ौआ शादी करने का मामला सामने आया है. एक तरफ जबरन शादी करने पर टीचर का परिवार सदमें में है. वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी शिक्षक गौतम कुमार ने जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए दुल्हन को साथ में रखने से इनकार कर दिया है और वैशाली जिले के पातेपुर थाना में मामला दर्ज करवाने पर इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
और पढ़ें : दिन में भिखारी बनकर रेकी और रात में चोरी, नोएडा में पकड़ा गया चोरों का गैंग
पकड़ौआ शादी में एक आरोपी गिरफ्तार
हम आपको बता दें कि गौतम कुमार के बीपीएससी शिक्षक बनने के 8 दिन बाद ही उससे अगवाह करके, उसकी जबरन शादी करा दी गई. जिसके बाद उसके परिवार द्वारा गौतम को अगवाह करने के आरोप पांच लोगों पर लगाया. साथ ही के परिजन पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठा रहे है, उनका कहना है कि अगर पुलिस चाहती तो शादी से पहले कार्यवाही हो सकती है. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों से साफ इंकार किया. मामले को दर्ज करवाते समय परिजनों ने बताया था कि गौतम को हथियार का भय दिखाकर जबरन शादी कराई थी. और उसका फ़ोन भी छीन लिया था. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया आगे की कार्यवाही चल रही है.
अगवाही के बाद परिवार सदमे में
गौतम की दादी उर्मिला देवी का कहना है कि पिता की मौत के बाद परिवार का वह इकलौता कमाने वाला इन्सान है. हमने सोचा था कि छोटी बहन की शादी की जिम्मेदारी पुरे करने के बाद ही अपनी शादी करेगा लेकिन अगवाहों ने उसकी जबरन शादी कर दी. हमारे लडके के साथ बहुत गलत हुआ है, जिसके बाद गौतम ने जबरन शादी के बाद लडकी को अपनाने से मना कर दिया. जिसके बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है, जिनसे उनके बेटे की जबरन शादी स्वीकार ही नहीं हो रही है.
क्या होती है पकड़ौआ शादी?
पकड़ौआ शादी बिहार के लिए नई नहीं है, इसका अपना पुराना इतिहास है. इस शादी से बाद कई जोड़े सफल वैवाहिक जीवन गुजार रहे हैं तो कई की शादियां टूट भी गई हैं. पकड़ौआ शादी के लिए लडके और लडकी की सहमती नहीं ली जाती है .इस शादी में लडके को अगवाह कर, जबरन शादी करायी जाती है, इस शादी में दुल्हा-दुल्हन की मर्जी की कोई अहमियत नहीं होती है.
और पढ़ें : लूटपाट के इरादे से नाबालिग ने की एक युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला