मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब हड़कंप मच गया जब बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को सीने में गोली मारी गई। पहले ये खबर सामने आई कि कुछ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद के बेटे को गोली मारी। लेकिन अब पुलिस के खुलासे के बाद ये मामला पूरी तरह से यू-टर्न ले चुका है।
साले ने पूछताछ में बताई सच्चाई
दरअसल, पुलिस ने इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए ये बताया कि सांसद के बेटे आयुष ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई थीं। पुलिस के मुताबिक आयुष ने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई। पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद किया। साथ में जब इस पूरे मामले में साले से पूछताछ की गई, तो उसने इस पूरे कांड का खुलासा कर दिया।
‘कुछ लोगों को फंसाने का था प्लान’
पुलिस ने बताया कि सांसद के बेटे ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने जब साले आदर्श ने इसके बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया- ‘सांसद के बेटे ने किसी को फंसाने के लिए कहा था। कुछ लोगों से दुश्मनी थी, जिसमें चंदन गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह और मनीष जायसवाल के नाम शामिल है। इन लोगों को फंसाने की प्लानिंग थीं। साजिश के मुताबिक हमला करके इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने का प्लान था।’
बता दें कि मंगलवार देर रात करीबन 2 बजे छठा मील के पास गोली मारी गई। इसके बाद आनन-फानन में आयुष को अस्पताल लेकर जाया गया। गंभार हालत में आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल से छुट्टी भी मिल गईं।
सांसद ने अलग रह रहा है बेटा
पुलिस ने बताया कि आयुष ने लव मैरिज की थीं। जिसके बाद से ही वो बीजेपी सांसद कौशल किशोर से अलग रहता है। सांसद के मुताबिक आयुष ने बताया कि ये घटना तब हुई जब वो तड़के साले के साथ टहलने के लिए निकला था। मामले में सांसद की तरफ से तहरीर देने से इनकार किया गया।
इस पूरे मामले को लेकर आयुष की पत्नी और साला शुरू से ही शक के घेरे में है। साले के बाद अब आयुष की पत्नी भी मामले की जांच के दायरे में आ गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस पत्नी से भी पूछताछ करने जा रही है।