बिहार में दलितों के खिलाफ अत्याचार को लेकर एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी दलित युवक को लाठी-डंडों से पीट रहा है। इतना पीटा की उसे मौत के घाट तक उतार दिया।
दरअसल, बिहार के सारण (छपरा) में पवन पासवान नाम के एक युवक को लाठी डंडे से पिटकर हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेरहमी से पीटे गए युवक का वीडियो देखकर आपकी रूह कांप उठेगी।
दलित होने पर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, युवक को पीटकर उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योकि वो दलित जाति का था। एक युवक को उसके दलित जाति से होने पर कसूरवार मानकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग कड़ी निंदा कर रहे है। साथ ही प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बेरहमी से पीटा
वायरल वीडियो में देखा गया कि युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर एक आदमी उसे डंडे से बड़ी ही बेरहमी से पीट रहा है। आस-पास भीड़ इकट्ठी हो रखी है। जहां कुछ लोग रोकने की कोशिश भी कर रहे है। हालांकि फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई की खबर नहीं है।
कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
बिहार से ऐसी वीडियो सामने आना प्रशासन और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। कब तक प्रशासन यूं ही सोया रहेगा और कब तक दलितों पर लगातार अत्याचार होता रहेगा।