बीते दिनों छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया था, जिसमें दुर्गा विसर्जन में शामिल हुए लोगों को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने रौंद दिया था। इस घटना के चलते एक शख्स की मौत हुई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर का था।
विसर्जन के लिए जुटे लोगों ने रौंदा
अब हिट एंड रन का एक और ऐसी ही एक दर्दनाक घटना एमपी की राजधानी भोपाल से आई। यहां भी दुर्गा विसर्जन में जुटे लोगों को गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर भी बनी हुई है। इस एक्सीडेंट के दौरान एक मासूम बच्चा भी कार के टायर के नीचे आ गया।
बचकर भागने की कोशिश की, तो…
इस मामले में जो जानकारी अब तक मिली है उसके मुताबिक शनिवार-रविवार रात को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बजरिया तिराहे पर शनिवार-रविवार रात को दुर्गा विसर्जन होना था, जिसके लिए भीड़ इकट्ठा हुई थीं। कार्यक्रम चल ही रहा था कि इस बीच एक बेकाबू तेज रफ्तार कार वहां पर घुस आई। इस दौरान गाड़ी की चपेट में कई लोग आ गए।
फिर भीड़ के गुस्से से बचने के लिए कारचालक ने गाड़ी रिवर्स करने की कोशिश की, इस दौरान एक बच्चा कार के पहिए के नीचे आ गया। जिसके चलते बच्चा घायल हो गया। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई।
वहीं इस घटना के बाद भीड़ ने कार सवार लोगों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वो इस दौरान बचकर निकल गए। एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक से ज्यादा लोग थे। पुलिस फिलहाल वहां लगी CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पड़ी हैं।
छत्तीसगढ़ में भी हुई थी ऐसी घटना
2 दिन पहले 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बारे में बात करें, तो यहां जशपुर में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कार ने कुचला था। हादसे में एक शख्स की मौत हुई, जबकि 26 लोग घायल हुए। छत्तीसगढ़ में घटी इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा गाड़ी चला रहे व्यक्ति के साथ भी खूब मारपीट भी की गई थीं।