Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किन्नर गैंग गरीब युवाओं को बहला-फुसला कर और पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहा है। यह गैंग इन युवाओं को कानपुर ले जाकर उनका जबरन ऑपरेशन करवा कर किन्नर बना देता है। अब तक लगभग एक दर्जन युवक इस गैंग का शिकार बन चुके हैं। इस खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों का दर्द: गैंग से बचकर भागे युवकों ने खोले राज- Banda News
घटना बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र की है। कुछ पीड़ित युवकों ने पुलिस के पास पहुंचकर इस गिरोह की काली करतूतों का खुलासा किया। किसी तरह गिरोह के चंगुल से भागने में सफल रहे खुशबू उर्फ शिवकांत और शिवम नाम के युवकों ने बताया कि अतर्रा इलाके में दो किन्नर गिरोह सक्रिय हैं। इन गैंगों के नाम “कैटरीना” और “मधु” हैं। ये गैंग युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने साथ कानपुर ले जाते हैं और वहां गंगा हॉस्पिटल या स्वाति हॉस्पिटल में उनका लिंग परिवर्तन ऑपरेशन करवाते हैं।
जबरन लिंग परिवर्तन: पीड़ितों की आपबीती
नौशाद अली उर्फ जाह्नवी ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि वह बिसंडा में रहती है और आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की है। उसे तरह-तरह की इवेंट्स में गाने का शौक था। इसी दौरान किन्नरों के एक समूह ने उसे देखा और पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। नौशाद के मुताबिक, घर में पहले से ही पैसों की दिक्कत थी। आर्थिक तंगी के कारण वह गैंग के झांसे में आ गईं। उन्हें कानपुर ले जाकर गंगा हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन करवा दिया गया। यह घटना 2015 की है और तब से वह इस गिरोह के साथ है।
गैंग का नेटवर्क: अस्पतालों और थाने में सेटिंग
जांच में पता चला है कि गैंग के सदस्य कानपुर के गंगा हॉस्पिटल और स्वाति हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाते हैं। इन अस्पतालों में पीयूष द्विवेदी नाम का एक एजेंट है, जो ऑपरेशन और हार्मोन चेंजिंग दवाइयों की व्यवस्था करता है। इसके अलावा, गैंग की अतर्रा थाने में भी सेटिंग है। पहले भी इनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई थीं, लेकिन उन्हें दबा दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई: दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस अपराध का पता चलने के बाद अतर्रा क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने घटना की सूचना दी और बताया कि पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। उनके अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन पर भी गौर किया जाएगा। पुलिस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी।