आर्यन खान ड्रग केस में एक नया मोड़ आ चुका है जिसमें जोरोंशोरों से जिक्र एनसीबी के जोनल डायरेक्टर का होने लगा है। दरअसल, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर का जन्म प्रमाणपत्र एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सार्वजनिक किया जिसके बाद समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दिया है। समीर वानखेड़े का कहना है कि मेरी पारिवारिक गोपनीयता को भंग किया गया है। उनका कहना है कि मेरी मानहानि हुई है। इस हमले से मैं आहत हूं। वानखेड़े ने लिखा कि बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से मैं ताल्लुक रखता हूं।
समीर वानखेड़े ने कहा- मेरे पिता हिंदू हैं, मां मुस्लिम थी
समीर वानखेड़े ने बताया है कि बहु धार्मिक परिवार से हूं मैं। मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े हैं जो कि एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं और वो हिंदू हैं। मां दिवंगत जहीदा थी जिनका मुस्लिम परिवार से ताल्लुक था। वानखेड़े ने कहा कि मैं एक धर्मनिरपेक्ष परिवार साथ ही भारतीय परंपराओं को मानने वाली फैमिली से हूं। यहां तक कि अपनी पहली पत्नी का जिक्र भी समीर वानखेड़े ने अपने प्रेस रिलीज में किया और बताया कि साल 2006 में एक मुस्लिम महिला डॉ. शबाना कुरैशी से उन्होंने शादी की पर साल 2016 में दोनों में तलाक हो गया फिर साल 2017 में क्रांति दीनानाथ रेडकर से मैंने शादी की।
समीर वानखेड़े की तरफ से आगे कहा गया कि पिछले काफी दिन से मुझे नवाब मलिक द्वारा टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने मेरी फैमिली को इन सब में घसीटा। मेरी गोपनीयता का हनन और मानहानि किया है। इससे मैं आहत हूं। उनका ये भी कहना है कि मेरी फैमिली पर मेंटली प्रेशर डाला जा रहा है।
नवाब मलिक ने कर दी थी ट्वीट जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी
महाराष्ट्र के मंत्री है नवाब मलिक जिन्होंने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जाति का fake certificate बनाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया था। मंत्री ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी तक साझा किया था। दावा ये भी किया गया कि जिस बर्थ सर्टिफिकेट को शेयर किया गया है वो समीर वानखेड़े का है। इसमें जो पिता का नाम दिया गया है वो है ‘दाऊद के. वानखेड़े’ । धर्म वाले कॉलम में लिखा गया है ‘मुस्लिम’।