देश में पतंग के धागे मांझे की वजह से अभी तक कई सारी घटना हो चुकी है और इन घटना में कई लोगों की मौत भी हुई है. वहीं इस बीच ऐसी ही एक घटना हैदराबाद में भी हुई है जहाँ पर पतंग के धागे मांझे की वजह से एक सैनिक की दर्दनाक मौत हो गयी.
हैदराबाद में हुई थी ये घटना
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में ये घटना शनिवार की शाम को हुई जब एक सैनिक मोटरसइकिल में सवार होकर कही जा रहा था. सैनिक फ्लाईओवर से गुजर रहा था तभी पतंग के धागे (मांझे) से उसका गला कट गया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. ये सैनिक ड्यूटी पर जा रहा था और इसी दौरान ये घटना हुई. फ्लाईओवर पर सैनिक के गले में चाइनीज मांझा आकर लिपट गया जिसके बाद अपने वाहन पर सवार सैनिक गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को जानकारी दी और कहा कि यह घटना तब घटी जब सैनिक फ्लाईओवर से गुजर रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है जब करीब 30 वर्षीय सेना का जवान ‘मांझे’ के संपर्क में आ गया जिससे उसका गला कट गया और खून बहने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.”
इसी के साथ अधिकारी ने बताया कि सैनिक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का मूल निवासी था और यहां सैन्य अस्पताल में चालक के रूप में कार्यरत था. लंगर हाउस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि कोटेश्वर रेड्डी विशाखापत्तनम के रहने वाले थे और घटना के समय लंगर हाउस में रह रहे थे. दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आज उस्मानिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
पुलिस कर रही है दोषियों की तलाश
वहीं 28 वर्षीय कोटेश्वर रेड्डी की पत्नी ने अपने पति के शव को आंध्र प्रदेश स्थित आवास पर भेजने के लिए एक एनओसी जारी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने पति के शव को सड़क मार्ग के रास्ते हैदराबाद से विशाखापत्तनम भेजने का आग्रह किया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है और दोषियों की तलाश की जा रही है.