अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, नहर के पास वाली सड़क किनारे मिली लाश

Arjun Award winning DSP Dalbir Singh Deol shot dead
Source-Google

पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से एक बड़ी खबर समाने आई है और खबर है कि यहाँ पर जालंधर के संगरूर में तैनात डीएसपी की गोली मार कलर हत्या कर दी गयी है. वहीँ अब उनकी लाश मिली है जिसके बाद यहाँ पर हड़कंप मच गया है.

Also Read- पत्नी को दी प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत फिर भी कर दिया पति का मर्डर. 

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे DSP दलबीर सिंह देओल

जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के संगरूर में तैनात डीएसपी का नाम दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) है. दलबीर सिंह एक जानेमाने वेटलिफ्टर थे और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वहीँ सोमवार को उनकी लाश बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ी मिली.

रिपोर्ट के अनुसार, डीएसपी दलबीर सिंह देओल की जालंधर के ही एक गांव में कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी. इस दौरान इन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चला दी थी. लेकिन अगले दिन गांव वालों के साथ उनकी सुलह हो गई थी. वहीं इसके बाद अब बस्ती बावा खेल नहर के पास वाली सड़क पर उनकीलाश मिली है.

ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने दी मामले की जानकारी 

वहीँ इस मामले को लेकर ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है. जो कि संगरूर में तैनात थे. उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी. पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है साथ ही घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है.

वहीं डीएसपी के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर की रात को उन्होंने नये साल की पार्टी के बाद डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे छोड़ दिया था. घटना के वक्त डीएसपी के साथ उनके गार्ड मौजूद नहीं थे.

पुलिस कर रही है मामले की जाँच 

वहीं अब पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ मामले में डीएसपी के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि डीएसपी की मौत से संबंधित कोई सुराग मिल सके. इसी के साथ इस ममाले को लेकर मृतक डीएसपी के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि हमे पुलिस ने दलबीर की लाश मिलने की सूचना दी. उनके सिर पर चोट लगी है. मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Also Read- 2 महीने बाद पकड़े गए IIT BHU गैंगरेप के आरोपी, गन प्वाइंट पर उतरवाए थे लकड़ी के कपड़े. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here