उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अमेठी जिले के गौरीगंज में देर शाम दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इन बच्चों की मृतक मां ने 18 अगस्त को रायबरेली जिले में चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका की तहरीर पर आरोपी चंदन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। वहीं, दलित परिवार की हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मामले में आया अफेयर का ट्विस्ट
अमेठी में दलित शिक्षक और उसके पूरे परिवार की हत्या की जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि मृतक महिला और आरोपी चंदन वर्मा के बीच प्रेम संबंध थे। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक के परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी चंदन ने खुद की जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। इसके अलावा, आरोपी चंदन वर्मा ने अपने फोन स्टेटस पर आज पांच हत्याएं होने की घोषणा की। इसके अलावा, मृतक महिला के वीडियो कॉल के कई स्क्रीनशॉट मिले हैं।
राहुल गांधी ने पीड़ित फैमिली से बात
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, “मैं लगातार मृतक के परिवार के संपर्क में हूं और उनकी समस्याओं को समझ रहा हूं। यह घटना एक गंभीर अपराध है और इसमें रायबरेली पुलिस की बड़ी लापरवाही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने मृतक के पिता से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
घर में घुसकर मारी गोली
इस पूरे मामले में देर रात चंदन वर्मा के खिलाफ धारा 103-1 के तहत केस दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को मृतक की पत्नी पूनम का रायबरेली में चंदन से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रात में सरकारी शिक्षक सुनील कुमार के घर में घुसकर उनकी, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
#amethipolice थानाक्षेत्र शिवरतनगंज अन्तर्गत अहोरवा भवानी में पति पत्नी व 02 बच्चों और पति-पत्नी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबन्ध में #SP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/Lyln0LCpMB
— Jitendra Bharti j.k.b (@bhartiji5000) October 3, 2024
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियों को सीएचसी सिंहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।
सपा ने यूपी सरकार को घेरा
सपा के मीडिया सेल ने अमेठी की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट किया। इसमें लिखा था कि दिनदहाड़े घर में घुसकर शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई। दूसरे राज्यों में जाकर मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापने वाले सीएम योगी को शर्म आनी चाहिए। यूपी में लगातार जघन्य अपराधों से जनता भयभीत है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि कोई तो है…कहीं तो…हमें नहीं चाहिए भाजपा।
यूपी सीएम योगी ने दिया ये आदेश
सीएम योगी ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ट्विटर पर लिखा, “जनपद अमेठी में घटित घटना अत्यंत निंदनीय एवं अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
और पढ़ें: ब्राह्मण लड़की और दलित लड़के के बीच प्यार की खूनी कहानी, यूपी की ये वारदात आपको रुला देगी