वेलेंटाइन डे के मौके पर गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए टीवी सीरियल देखकर एक युवक ने वो किया जिसे जानने के बाद हैरानी होगी। उसने पड़ोसी के घर में ही दरअसल सेंधमारी कर दी। आरोपी ने लाखों रुपये कैश इसके अलावा सोने के जेवरात साथ ही मोबाइल चुरा लिया पर महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी की पहचान की और आखिर में उसे पकड़ लिया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
फराश खाना, लाहौरी गेट निवासी मोहम्मद जैद (20) के तौर पर आरोपी की पहचान की गयी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के करीब करीब सारे सामान बरामद कर लिए हैं। युवक के पास से 2.15 लाख कैश साथ ही सोने के गहनों को बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर लाहौरी गेट थाना की पुलिस पूरे केस को जांचने में लग गयी है।
उतरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक बीजे मंगलवार की रात को गली समोसन, फराश खाना, लाहौरी गेट के रहने वाले फहीमुद्दीन ने अपने घर में चोरी की शिकायत लिखवाई और बताया कि मंगलवार को वह अपने काम पर गए और घर में उनकी पत्नी थी जो शाम में मेन गेट का ताला लगाकर अपने मायके गयी जो की पास में ही है।
रात करीब 8.00 बजे फहीमुद्दीन वापस लौटे तो दरवाजा खुला पाया और घर से कैश, जेवरात और एक मोबाइल फोन था ही नहीं। करीब करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी का पता लगाया गया। युवक मास्क लगाकर पड़ोस की ही गली कटरा-हिन्दू फराश खाना की और जाता देखा गया। फिलहाल आरोपी अरेस्ट कर लिया गया है।
आरोपी जैद ने अपना आरोप कबूल कर लिया। जैद के मुताबिक वह एक दुकान पर नौकरी करता है जहां से आठ हजार रुपये कमा लेता है। एक गर्लफ्रेंड है उसकी जिससे वह दोनों वेलेंटाइन डे पर शादी करना चाहता था पर जैद शादी के लिए रुपये नहीं जुटा पा रहा था। टीवी सीरियल और यू-ट्यूब से चोरी के तरीके सीखे और चाबियों के गुच्छे का इंतजाम किया। फहीमुद्दीन का घर बंद मिला तो उसने चोरी को अंजाम दिया।