लूटपाट के इरादे से नाबालिग ने की एक युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला

murder
Source-Google

Delhi : दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को लूट-पाट के दौरान एक युवक की हत्या करने के मामले में पकड़ा है. लूटपाट की घटना मंगलवार रात वेलकम इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी में हुई थी. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इस सीसीटीवी फुटेज से पता चला की अपराधी ने लूट-पाट के इरादे से एक युवक को चाकू से मार डाला. यह भी समाने आया है की आरोपी ने युवक को एक-दो नहीं बल्कि 100 बारे चाकू से मारा है, इस दिलदहला देनी वाली सीसीटीवी फुटेज को देखकर कोई भी कह सकता है की यह आरोपी कोई सिरफिरा है.

सीसीटीवी फुटेज से पता चला है की आरोपी छोटी उम्र का लड़का है जो लगभग 16 साल यानि नाबालिग है, उसने पहले युवक को पीछे से पकड़ा, उसका गला दबा कर उसे अधमरा किया, फिर चाकू से उसके पुरे शरीर पर हमले किये. इतने हमले करने के बाद कभी अपने पैर से उसके मुह को दबा रहा था तो कभी युवक को घसीट रहा था.

minor murdered a young man
Source-Google

और पढ़ें : वर्दी वाला बना हत्यारा, फ़ोन नहीं उठाने पर कर दी अपनी पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला 

कत्ल के बाद आरोपी चाकू हाथ में लेकर कर रहा था डांस 

इस घटना का शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए, और आरोपी चाकू दिखा कर उन्हें भी डराने लगा. इसके बाद आरोपी चाकू लेकर चिला रहा था, युवक के कत्ल के बाद आरोपी चाकू हाथ में लेकर डांस कर रहा था. और वो लाश को घसीट रहा है. चाकू मार रहा है. लाश को आरोपी ने कुछ मीटर तक घसीटा, जिसके निशान अभी तक बने हुए हैं. लोगों को सारी वारदात देखकर ऐसा लग रहा था मानों दोनों में पुरानी दुश्मनी है लेकिन आरोपी को युवक का नाम तक नहीं पता था. यह कत्ल लुट-पाट के इरादे से हुआ है.

पुलिस के मुताबिक

यह वारदात मंगलवार रात सवा ग्यारह बजे की है, लुट के इरादे से पहले नाबालिग को पीछे से पकड़ा, फिर उसका गला दबाया, युवक जब अधमरा हो गया तो चाकुओं से उसपर हमला किया. इस वारदात के कई चश्मदीद गवा भी है और सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इस घटना को अंजाम 350 रूपये के लिए दिया गया था.

डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया, मंगलवार को रात करीब ग्यारह बजे एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि वेलकम इलाके में स्थित जनता मजदूर कॉलेनी में एक नाबालिग ने  एक युवक की लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया.अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित युवक का मुंह दबाया, जिससे वह अधमरा हो गया. बाद में उसने युव क से 350 रुपये छीनने से पहले उस पर चाकू से कई बार वर करके मार दिया. जिसके कुछ चश्मदीद गवा भी है.

और पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी सोनम ने किया सुसाईड, जानिए क्या है पूरा मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here