गुजरात के साबरकांठा के वडाली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पार्सल में विस्फोट होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 11 साल की बच्ची और 30 साल का एक पुरुष शामिल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र हीराभाई वंजारा और उनकी बेटी भूमिका वंजारा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वडाली के वेदा गांव में एक रिक्शा चालक ने जितेंद्र बंजारा को एक पार्सल दिया। पुलिस के मुताबिक विस्फोट स्थल पर अमोनियम नाइट्रेट समेत विस्फोटक सामग्री मिली है।
ये है पूरा मामला
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम को मौके पर भेजा। यह विस्फोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिले में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद हुआ। साबरकांठा जिला पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर जीतू के घर पहुंचा और एक पार्सल दिया। पार्सल पर ‘जितेंद्र वंजारा’ नाम का स्टिकर लगा था, साथ ही उनका पता और मोबाइल फोन नंबर भी था। पुलिस महानिरीक्षक (गांधीनगर रेंज) वीरेंद्रसिंह यादव ने बताया कि जैसे ही जीतू अपनी बेटियों भूमिका और छाया के साथ ही पड़ोसी लड़की शिल्पा (4) की मौजूदगी में उस पार्सल बॉक्स को खोलने लगा। तभी उस बक्से में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे चारों लोग घायल हो गये। पड़ोसियों द्वारा उन्हें वडाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां जीतू और भूमिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं छाया और शिल्पा को इलाज के लिए हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दिया बयान
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जीतू का पड़ोस के गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति ने जीतू को उसकी पत्नी से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। महिला का आरोपी पति एक खनन कंपनी में काम करता है और किसी तरह उसने अमोनियम नाइट्रेट हासिल कर लिया।
इसके बाद उन्होंने एक म्यूजिक सिस्टम के स्पीकर में अमोनियम नाइट्रेट भर दिया और उसे डेटोनेटर से जोड़ दिया। जीतू ने जैसे ही पार्सल खोला, स्पीकर फट गया। पुलिस ने कहा कि महिला के पति और ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने जीतू के घर तक पार्सल पहुंचाने के लिए वेदा गांव निवासी ऑटो चालक को 200 रुपये दिए थे। एक अधिकारी ने कहा कि हम दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। साथ ही आगे की जांच के लिए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।