लौटरी के जरिए अमीर होने वाले खबरें तो कई सारी सुनी होगी पर लोन दिलाकर कोई करोड़पति बन जाए ऐसा एक मामला गाजियाबाद में सामने आया था. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कारवाई की है.
Also Read-कोर्ट में खुली दिल्ली पुलिस की पोल, बिना सबूत के एक शख्स को 5 साल रखा जेल में बंद.
प्रेस का काम करता था आरोपी
जिस आरोपी की हम बात कर रहे हैं उस शख्स काक नाम लक्ष्य तंवर है जो इस समय डासना जेल में बंद है. लक्ष्य तंवर एक समय पर गाजियाबाद की एक कॉलोनी में दुकान लगाकर कपड़ों पर प्रेस किया करता था और अब उसके ऊपर 400 करोड़ रुपये के लोन कराने और लोगों से ठगी करने के आरोप हैं.
लक्ष्य और उसके गिरोह के ऊपर 48 मुकदमे दर्ज हैं. लक्ष्य तंवर पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद और आगरा स्थित कई शाखाओं के प्रबंधकों संग मिलकर संपत्तियों की कीमत की 10 गुना तक रकम का लोन पास कराया. वहीं, व्यापार के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई में दर्ज दो मामलों में भी वह आरोपी है.
लोन दिलाने के नाम पर की ठगी
लक्ष्य तंवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की और 400 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया. लक्ष्य तंवर बैंक से लोन दिलाने का काम किया करता था और इस काम में उसका बैंक अधिकारियों ने भी उसका साथ दिया. वहीं बैंक दिलाकर उसने 400 करोड़ की कमाई की और गाजियाबाद सहित कई शहरों में बेनामी संपत्ति खरीदी.
वहीँ अब इस मामले पर कारवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस लक्ष्य तंवर की पुराना आर्य नगर में एक खाली प्लाट को जब्त किया गया था. इसी के साथ पुलिस ने लोन माफिया की पुराना आर्यनगर स्थित तीन संपत्तियों को भी जब्त कर लिया. वहीं इन संपत्तियों की कुल कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य और उनके गिरोह पर अब तक कुल 48 मुकदमें गाजियाबाद जनपद में ही दर्ज हो चुके हैं.
जेल में बंद हैं आरोपी
वहीं लक्ष्य तंवर और उसके कई साथी जेल में बंद हैं. आरोपी लक्ष्य तंवर पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के पुराना आर्य नगर क्षेत्र में इस कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पूर्व में भी उसकी 65 करोड़ों कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है.
Also Read- ये हैं वो 5 मामले जब आयकर विभाग को घरों से मिला भारी मात्रा में कैश.