दिल्ली में एक पूर्व सांसद के साथ धोखाधड़ी की वारदात हुई है और ये धोखाधड़ी उनके साथ उन 3 लोगों ने की है जो उन्होंने अपनी देखभाल के लिए रखे थे. वहीं इस दौरान इन 3 लोगों ने पूर्व सांसद को 35.10 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
पूर्व सांसद के साथ हुई 35.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार, जिस पूर्व सांसद के साथ धोखाधड़ी की ये घटना हुई है वो बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. वहीं हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और इस सर्जरी के दौरान उन्होंने अपनी देखभाल के लिए आदित्य दुबे, उनके पिता सुनील दुबे और मनोज शाह को काम पर रखा था. वहीं इन तीन लोगों ने से आदित्य उनके बैंकिंग मामले साथ ही पटना में अन्य काम भी संभालता था. इसी के साथ मनोज रोजाना के हिसाब-किताब और खेतों को पट्टे पर देने सहित अन्य काम करता था जबकि सुनील पूर्व सांसद की देखभाल करता था और इन सभी ने मिलकर उनके पास से 35.10 लाख रुपये गबन कर दिए.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
वहीं पूर्व सांसद द्वारा पुलिस को दर्ज की गयी FIR रिपोर्ट के अनुसार, 18 फरवरी को उन्हें 18,396 रुपये के लेनदेन के संबंध में एक एसएमएस मिला उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल उनके सुरक्षा गार्ड के पास था जिसने उन्हें लेनदेन के बारे में जानकारी दी. वहीं उन्होंने ये भी कहा, इस बात की जानकारी उन्होंने आदित्य दी लेकिन उसने इस लेनदेन से इनकार कर दिया. वहीं इसके बाद मुझे शक हुआ और मैं बैंक जाने का फैसला किया जहाँ पर उन्हें इस लेनदेन की सभी जानकारी मिल गयी. वहीं इसके बाद मैंने अपने पोते से एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा जब उसे आदित्य दुबे का फोन आया जिसने 1.25 लाख रुपये निकालने का अपना अपराध कबूल किया और एफआईआर को आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया. लेकिन बाद में उसने सभी चैट डिलीट कर दीं.’
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीँ अब सांसद ने पुलिस को आगे बताया कि इस मामले में मनोज भी शामिल था. आदित्य और मनोज ने कुल 35,10,717 लाख रुपये का गबन किया था. वहीँ पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा है कि 22 दिसंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट साइबर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 408, 420 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मामले की जांच चल रही है. हमारी टीमें धोखाधड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read- पूर्व क्रिकेटर ने की धोखाधड़ी, ऋषभ पंत और होटल ताज पर लगाया 2 करोड़ का चुना.