मुंबई के सायन इलाके में कुछ लोग खुद को क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मी बताकर एक कैफे मालिक के घर में घुस गए और 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। यह पूरी योजना एक सोची समझी साजिश के तहत रची गई थी। प्लान के मुताबिक 6 लोग बिजनेसमैन के घर गए और कहा कि वे क्राइम ब्रांच से हैं और बिजनेसमैन पर चुनाव के लिए काला धन रखने का आरोप लगाया गया। इस मामले में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बता है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें: मॉर्फ्ड तस्वीर बनाकर किया ब्लैकमेल, धमकियों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या
ऐसे रचा पूरा प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है जब सभी आरोपी सायन इलाके में होटल कारोबारी के घर पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि हम लोग चुनाव ड्यूटी पर हैं। जानकारी मिली है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आपके घर में पैसा रखा हुआ है। कुछ ही मिनटों में सभी आरोपी शिकायतकर्ता कारोबारी के घर से 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस मामले में कारोबारी की शिकायत के आधार पर सायन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 420, 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने दी घटना की जानकारी
मुंबई में आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इस पर कैफे मालिक ने कहा कि हमारे पास फूड बिजनेस से सिर्फ 25 लाख रुपये कैश हैं और इस पैसे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद सभी छह आरोपियों ने वो 25 लाख रुपये ले लिए और कैफे मालिक को केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए।
4 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद कैफे मालिक ने सायन पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्हें एहसास हुआ कि होटल मालिक के साथ धोखा हुआ है क्योंकि उनकी तरफ से कोई भी पुलिसकर्मी उनके घर नहीं गया था। सच्चाई सामने आते ही कैफे मालिक ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कैफे मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पुलिस ने छह में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
और पढ़ें: राजस्थान मौलाना हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, गुरु के शिष्य ही बने हत्यारे?