उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। प्रदेश से लगातार हत्या, लूट, अपहरण और रेप की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के गाजियाबाद में बुधवार देर शाम को भी हुआ। जब इंद्रगढ़ी में रहने वाले दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया। लेकिन इस दौरान पुलिस ने इस मामले पर तत्परता से कार्रवाई की और मासूमों को बदमाशों के चुंगल से छुड़ाकर सही-सलामत घर पहुंचाया।
चॉकलेट का लालच देकर किया किडनैप
मसूरी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इंद्रगढ़ी की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले राजू के 8 साल का बेटा अपनी छोटी बहन के साथ दुकान पर बिस्किट लेने गया था। दोनों दुकान तक पहुंचते इससे पहले ही आरोपी पर उसकी नजर पड़ी। आरोपी ने बच्चों को चॉकलेट का लालच दिया और उनका अपहरण कर लिया।
रेलवे ट्रैक से पकड़ा गया आरोपी
जब काफी देर हो गई और बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन परेशान हो गए। राजू और परिवारवालों ने बच्चों को ढूंढना शुरू किया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो तुरंत ही उन्होनें मासूमों की तलाश शुरू की। रेलवे ट्रैक के पास से आरोपी पुलिस की पकड़ में आया। आरोपी ने भीख मंगवाने के मकसद से बच्चों को अगवा किया था।
बच्चों से भीख मंगवाना चाहता था आरोपी
क्षेत्राधिकारी सदर केएन पांडेय के मुताबिक आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में हुई, जो मूलरूप से पिपरिया कप्तान लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। अरविंद गाजियाबाद में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि वो भीख मंगवाने के लिए बच्चों की किडनैपिंग कर रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने अनुसार आरोपी नशे का आदी थी। वो अपने मजदूरी के काम से अपनी जिंदगी काटता और नशे का जुगाड़ करता था। लेकिन इससे उसकी पर्याप्त कमाई नहीं हो पा रही थी। इसी वजह से बच्चों को भीख मंगवाने की नीयत से उसने अगवा कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में ये भी पाया गया कि आरोपी बच्चों का यौन शोषण करना चाहता था।
CCTV फुटेज भी आई थी सामने
इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। परिवारवालें जब बच्चों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, तब एक CCTV फुटेज सामने आया। जिसमें देखने को मिल रहा था कि आरोपी दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर जा रहा है। इस फुटेज के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। SSP कलानिधि नैथानी ने आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को इलाके की काबिंग के निर्देश दिए। पुलिस ने इंद्रगढ़ी और उसके आसपास के इलाकों की कांबिंग शुरू की। रात करीब साढ़े 12 बजे ही आरोपी रेलवे ट्रैक से पकड़ा गया और सकुशल दोनों मासूम बच्चे बरामद किए।