पटियाला के अमन नगर इलाके से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 10 साल की बच्ची मानवी की अपने ही जन्मदिन पर लाया गया केक खाने से मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने न्यू इंडिया बेकरी में काम करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेकरी का मालिक अभी भी फरार है। बच्ची के परिवार ने यह केक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से ऑर्डर किया था।
और पढ़ें: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में पति ने गंवाए 1.5 करोड़, पत्नी ने की आत्महत्या
घटना के दिन क्या हुआ था
मानवी का जन्मदिन 24 मार्च को था। इस मौके पर उनकी मां काजल ने जोमैटो पर कान्हा फर्म से केक ऑर्डर किया। रात में परिवार के सभी लोगों ने जन्मदिन मनाया और केक खाया। केक खाने के बाद बच्ची समेत परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं मानवी की छोटी बहन को उल्टी होने लगी। हालांकि, मानवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत का कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की छोटी बहन की जान तो बच गई क्योंकि उसे उल्टी हुई थी, जिसके कारण उसके अंदर से दूषित खाना बाहर आ गया था, लेकिन उल्टी न आने की वजह से मानवी को नहीं बचाया जा सका।
बेकरी के नाम पर धोखाधड़ी का पता चला
मानवी की मौत के बाद उसके परिवार ने केक भेजने वाली कान्हा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब जांच की गई तो वहां दिया गया पता फर्जी निकला और वहां ऐसी कोई दुकान ही नहीं थी। इसके बाद 30 मार्च को मानवी के परिवार ने फिर से जोमैटो के जरिए उसी कान्हा फर्म से केक ऑर्डर किया और जब डिलीवरी एजेंट केक देने पहुंचा तो उसने केक पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, न्यू इंडिया बेकरी के मालिक ने कान्हा फर्म नाम से एक और बेकरी बनाई और ज़ोमैटो डिलीवरी के लिए उसी पहचान का उपयोग किया। इस घटना के संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बेकरी के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि व्यवसाय का मालिक भाग गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं केक की जांच
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “मैंने परिजनों से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। खाद्य टीमों को घर का दौरा करने और केक के नमूने इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया।” इस मामले को लेकर जांच अब भी जारी हैं।
वहीं, इस मामले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी मानवी की मौत पर दुख जताया है और इस फर्म को अपनी लिस्ट से हटा दिया है।
और पढ़ें: जानिए क्या है वॉयस क्लोनिंग, जिसके जरिए आज कल लोगों से हो रही है जमकर ठगी