
अगर आप भी कैश निकवालने के लिए अक्सर ATM जाते रहते हैं, तो एक जरूरी आपके लिए आई है। ATM में बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके मुताबिक अब सभी बैंकों के ATM में बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मिलने वाली है।
जी हां, RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को इसको लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि अभी के समय में कुछ ही बैंकों के ATM से बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। लेकिन अब हम सारे बैकों के ATM से UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा का प्रस्ताव दे रहे हैं। जिसके बाद ATM से कैश निकालने के लिए आपको कार्ड की जरूरत नहीं होगी। UPI के जरिए भी आपका काम बन सकता है। ये कदम कार्ड की होने वाली क्लोनिंग और फर्जीवाड़े से लोगों को बचाने के लिए उठाया जा रहा है। शक्तिकांत दास ने बताया कि बैंकों से उनके एटीएम नेटवर्क को कार्ड-लैस कैश विड्रॉल सिस्टम से लेस करने के लिए कहा गया है।
देश में फिलहाल कुछ ही बैंक बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा देते हैं। इसमें ICICI और HDFC जैसे बैंक आगे हैं। हालांकि ये बैंक भी अभी तक केवल ऑन-एंड-ऑन बेस पर ही सुविधा देते हैं। ऑन-एंड-ऑन का मतलब ये होता है कि एक बैंक के ग्राहक अपने ही बैंक की ATM मशीन से इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि अब RBI की प्लानिंग इसे UPI बेस्ड बनाकर इंटरऑपरेबल बनाने की है। इसका मतलब है कि भले ही आप दूसरे बैंक के ATM से भी बिना कैश निकाल पाएंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि RBI के इस कदम से फर्जीवाड़े में कमी आएगी। क्योंकि आजकल ATM में कार्ड क्लोनिंग के जरिए फर्जीवाड़े बढ़ रहे है। इसे रोकना ही RBI का मकसद है। जिसके लिए वो इस सर्विस पर काम करना चाह रही है।
No comments found. Be a first comment here!