India Pakistan Business details – पाकिस्तान की हालत आज के समय में बद से बदतर हो चुकी है. लोग सड़कों पर हैं. खाने के लिए मारामारी हो रही है. सत्तारुढ़ सरकार के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं. पाकिस्तान भारत से भी मदद की उम्मीदें लगाए बैठा है लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. वैश्विक मंच पर भी भारत, पाकिस्तान को लेकर हमेशा से एग्रेसिव रहा है, जिसका परिणाम ये हुआ है कि इस मुश्किल घड़ी में कोई पाकिस्तान का साथ भी नहीं दे रहा है. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक समय में भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर व्यापार होता था.
समय के साथ-साथ पाकिस्तान भारत के प्रति अपनी कुंठा और चालबाजी प्रदर्शित करने लगा, जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत-पाकिस्तान अलग होते चले गए. पुलवामा घटना के बाद आतंकियों के गोद में बैठे पाकिस्तान को भारत ने पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया. आपको बता दें कि वर्ष 2017 तक भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार सुगम तरीके से चल रहा था. साल 2017 में भारत ने पाकिस्तान से 488.5 मिलियन डॉलर की कीमत के सामानों का आयात किया था. इनमें ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल थे. हालांकि, 2019 के बाद से पाकिस्तान से व्यापार पूरी तरह से बंद हो चुका है.
पाकिस्तान से भारत आती थीं ये चीजें
अगर हम पाकिस्तान से भारत आने वाली चीजों के बारे में बात करें तो इसमें फल, सीमेंट और चमड़े के सामान आदि शामिल थे, जो बड़े पैमाने पर सीमा पार से यहां आते थे. इसी के साथ भारी मात्र में ड्राइफ्रूट्स भी पाकिस्तान से भारत लाए जाते थे.
India Pakistan Business details
वहीं, पाकिस्तान से भारत में नमक, सल्फर, पत्थर, चूना और सीमेंट इम्पोर्ट किया जाता था. यहां तक कि भारत में बिनानी सीमेंट भी पाकिस्तान में ही बनता है.
इसी के साथ व्रत में इस्तेमाल किया जाने वाला सारा सेंधा नमक भी पड़ोसी देश से आता था. यहां तक तमाम सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली मुल्तानी मिट्टी पाकिस्तान से ही आती थी. वहीं, चमड़े के सामान भी काफी मात्रा में पाकिस्तान से आयात किए जाते थे.
इसी के साथ हमारे देश में इस्तेमाल होने वाले चश्मों में भी बड़ी मात्रा में ऑप्टिकल्स पाकिस्तान से आते थे. बहुत से मेडिकल उपकरण भी हम वहां से मंगाते थे. पाकिस्तान के कपड़े और शॉल भी भारत में काफी पसंद किए जाते हैं.
कॉटन की गांठ और तांबा
पाकिस्तान बड़े पैमाने पर हमें कॉटन का निर्यात करता था. इसी के साथ इस्पात और स्टील और तांबा भी भारत में पाकिस्तान से आता था. इसके अलावा गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी भारत में पाकिस्तान से मंगाता था. वहीं, चीनी से बनने वाली कन्फैक्शनरी संबंधी चीजें भी पाकिस्तान से भारत आती थी. हालांकि, मौजूदा समय में भारत पाकिस्तान के बीच का व्यापार पूरी तरह से बंद हो चुका है.
और पढ़ें: कभी ऑरेंज तो कभी व्हाइट… Astronauts के सूट के रंग का असली मतलब क्या है?