कोरोना महामारी की वजह से बीते साल मार्च महीने के बाद बेहद ही कम फिल्में अब तक थिएटर में रिलीज हो पाई है। महीनों तक थिएटर्स बंद पड़े थिएटर्स भले ही अब पूरी तरह से खुल चुके हो, लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। अगर आप थिएटर में किसी बढ़िया फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
दरअसल, इसी साल यशराज फिल्म्स की पांच फिल्में रिलीज होने जा रही है। जिसकी डेट भी सामने आ चुकी है। जी हां, यशराज फिल्म्स ने अपनी 5 अपकमिंग फिल्म की डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसमें बंटी और बबली 2, शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्में शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि यशराज फिल्म्स की अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट समेत कुछ अन्य जानकारियां आपको दे देते हैं...
सबसे पहले जो यशराज फिल्म्स जो मूवी रिलीज करने जा रहा है, वो संदीप और पिंकी फरार है। इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए अब आपको ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। ये मूवी अगले ही महीने यानी 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है। मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे।
अब बात करते है दूसरी फिल्म बंटी और बबली 2 की। ये फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। साल 2005 में बंटी और बबली फिल्म आई थी, जिसमें रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। वहीं इस मूवी में 11 साल बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये मूवी 25 जून 2021 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी के डायरेक्टर करण मल्होत्रा है, जबकि इसे प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स ने किया है।
अगली फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी ये मूवी 27 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
यशराज की एक और बड़ी फिल्म जो इसी साल रिलीज होने जा रही है, वो पृथ्वीराज है। इस फिल्म से अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। इसके अलावा मूवी में संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!