कौन हैं वो युवा लड़की जिसके फैन हो गए बिग बी? कहा- ‘वो बहुत ही ख़ास…’

By Ruchi Mehra | Posted on 26th Jul 2020 | बॉलीवुड
amitabh bachchan, amitabh bachchan arya dhyal

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने रातों रात एक लड़की को सुपरस्टार बना दिया है. जिसके बाद रिप्लाई में उस लड़की ने इसका आभार जताते हुए बिग बी के लिए एक पोस्ट किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले सदी के महानायक ने अपनी सोशल मीडिया टाइमलाइन पर एक प्रतिभाशाली लड़की के टैलेंट को शेयर किया था. जिसके बाद से इस लड़की की फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई है.

बिग बी ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक लड़की का सिंगिंग वीडियो शेयर किया था. इस सिंगिंग सेंसेंशन के बारे में बिग बी ने ट्वीट किया था कि वो बहुत ही खास प्रतिभा हैं. ‘मेरे म्यूजिक पार्टनर और प्यारे दोस्त ने मुझे यह भेजा है…मुझे नहीं पता कौन है ये पर मैं ये कह सकता हूं कि, आप एक बहुत खास प्रतिभा हैं, God bless you…ऐसे ही अच्छा काम करती रहें…आपने हॉस्प‍िटल में मेरा दिन बना दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था…कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप का मिक्स…शानदार’.

लड़की ने जताया आभार

अमिताभ बच्चन के ट्वीट से गदगद लड़की ने उन्हें धन्यवाद किया है. साथ ही उसने एक्टर के प्रति अपना आभार एक टोकन ऑफ़ लव शेयर किया है. आर्या नाम की इस लड़की ने बिग बी को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘’आपके लिए ये मेरा टोकन ऑफ लव है…अमिताभ बच्चन सर ने मेरे गाने को शेयर किया. बहुत ही अच्छा लग रहा है. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे मेरे गाने को सुनेंगे. उन लोगों को भी बहुत धन्यवाद जिन्होंने ऐसा करने में किसी ना किसी तरह से मेरी मदद की’.

जानें कौन है वो लड़की ?

खुद अमिताभ जिस लड़की के फैन हुए हैं उसका नाम आर्या धयाल है. आर्या को अपनी गायकी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पहचान मिली है. इंस्टाग्राम पर भी उनके हजारों फॉलोवर्स हैं. दरअसल उनकी गायकी में साउथ इंड‍ियन लैंग्वेज और वेस्टर्न म्यूज‍िक का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिलता है. इस यूनिक तरह की गायकी ने अमिताभ को काफी इम्प्रेस किया है. गौरतलब है कि अमिताभ अक्सर अपनी टाइमलाइन पर प्रतिभाशाली लोगों को जगह देते हैं. फ़िलहाल वो कोरोना से संक्रमित होने के चलते मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती है.

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.