जब राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर सुनाए थे चुटकुले, मिली थी जान से मारने की धमकी, गजोधर ने यूं दिया था जवाब

जब राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर सुनाए थे चुटकुले, मिली थी जान से मारने की धमकी, गजोधर ने यूं दिया था जवाब

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है। इन दिनों में अस्पताल में भर्ती है। देशभर के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे है। राजू आज बेशक ही कॉमेडी से दूर है लेकिन अपने दौर में उनके कॉमेडी के चर्चे पाकिस्तान तक रहते थे। यहां तक की राजू ने दाउद इब्राहिम तक पर जोक बना डाले थे। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। आज हम आपको राजू से जुड़े इस किस्से के बारे में बताने जा रहे है।

दरअसल, साल 2010 के वक्त राजू श्रीवास्तव डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले मारने लग गए थे। उन दिनों ये क्लिप पाकिस्तान में वायरल हो गया। जिसके बाद राजू का ये अंदाज अंडरवर्ल्ड को फूटी आंख नहीं भाया। फिर क्या था, उन्हें पकिस्तान से धमकी मिलना शुरू हो गई।

पाक से यूं मिली थी धमकी

ऐसे में राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल आने लगे और जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही पाकिस्तान की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई है कि दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का मजाक उड़ाना छोड़ दे। नहीं तो इसकी उन्हें और उनके परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

राजू ने दिया था बेबाकी से जवाब

ऐसे में पाकिस्तान की धमकियों से डरे बिना राजू श्रीवास्तव ने बेबाक और बेखौफ होकर अपने अंदाज में जवाब दिया। गजोधर भैया ने कहा था कि “माफिया और गुंडों ने गरीबों की जमीनें हड़प ली हैं। वहां पर अपने मकान बना रखे हैं। अगर किसी क्रिमिनल्स का एनकाउंटर होगा तो मौज लेंगे। भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो किस भारतीय को मौज नहीं आएगा। कनपुरिया हैं, अपने दम पर बने हैं, हम डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं। ऐसे मौकों पर मैं तिरंगा बुलंद करने की बात करता हूं। मैं बहुत से मंचों पर हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करता हूं।”

राजू ने समझा था मजाक

इसके अलावा राजू ने बताया था कि उनके पीआरओ अजीत सक्सेना को पाकिस्तान से कई बार धमकियां दी गई थी। राजू ने उस समय कहा था कि मैंने इन्हें मजाक समझा था, लेकिन इसको गंभीरता से नहीं लिया था। लिहाजा मुंबई में एफआईआर हुई लेकिन मुझे सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here