OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म पठान के इन एडिट सीन का होगा खुलासा, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म पठान के इन एडिट सीन का होगा खुलासा, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बड़े परदे के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म पठान

 1040 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने वाली शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan movie) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी इस फिल्म की कमाई जारी है. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज़ होने वाली  है और ओटीटी प्लेटफार्म पर इस फिल्म के जो सीन डिलीट कर दिए गए थे उन्हें दिखाया जाएगा. 

Also Read- जाति धर्म की जंग और पलायन के दर्द जैसे जख्मों की कहानी है फिल्म भीड़, देखें ट्रेलर.

ओटीटी पर दिखाया जाएंगे ये डिलीट सीन्स 

जानकरी के अनुसार, पठान को अप्रैल में ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा.  वहीं इस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर और धर्म के बारे में बताने वाले जिन सीन्स को डिलीट कर दिया गया था, उन्हें भी दिखाया जायेगा सिद्धार्थ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैरेक्टर के बारे में हटाए गए सीन्स को ओटीटी रिलीज में शामिल किया जा सकता है. इसी के साथ सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि वह, आदित्य चोपड़ा और पठान लेखक श्रीधर राघवन और अब्बास टायरेवाला इसी सिस्टम में भरोसा रखते हैं.

इस एडिट सीन का होगा खुलासा 

पठान में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख के से पूछती है कि क्या वह मुस्लिम है। वह बताते हैं कि अफगान गांव में बच्चों को बचाने में मदद करने के बाद उसे पठान नाम दिया गया था. सिद्धार्थ ने पठान के धर्म के बारे में कहा- यह अब्बास, श्रीधर, आदि और मेरे बीच का तालमेल है, यह हम चारों हैं, हम तीनों नहीं,  हम चारों के सेटीमेंट एक जैसे है.  जिस सिनेमा में हम विश्वास करते हैं, उस पर पले-बढ़े और उस पर विश्वास करते हैं.  फैक्ट यह है कि उनका कोई नाम नहीं है वह एक थिएटर में पाए गए थे, जिसे नवरंग कहा जाता है और इसे एडिट कर दिया गया था लेकिन ओटीटी वर्जन में इसे दिखाया जाएगा.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime) पर रिलीज हो सकती है. ग्लोबल ओटीटी जाइंट अमेजन ने पठान के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को 200 करोड़ रुपये में रिजर्व कर लिया है. हालांकि, ओटीटी रिलीज को लेकर फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ना ही इसे लेकर कोई डेट फिक्स की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आने वाली है.

करोड़ों की कमाई कर चुकी है फिल्म

पठान ने अब तक भारत में 517.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस हफ्ते के आखिर तक फिल्म 520 करोड़ के करीब पहुंच सकती है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1040 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

Also Read- भोले के भक्त बनकर दुश्मनों को खत्म करते नजर आएंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here