फिल्म ‘पठान’ को मिला UA सर्टिफिकेट
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज होने से पहले ही विवादों में गिरी हुई है. विवाद इस फ़िल्म के गाने ‘बेशरम रंग'(besharam rang) की वजह से है. जिसको हटाए जाने की मांग कर रही है लेकिन इन सबके बीच खबर है कि ‘बेशरम रंग’ गाने में भगवा बिकिनी को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गयी है पर इस फिल्म से 12 सीन काट दिए गये हैं.
Also Read- फिल्म ‘पठान’ से पहले कंट्रोवर्सी में फंस चुकी है शाहरुख खान की ये फ़िल्में.
फिल्म से कटे ये सीन
इस फिल्म के गाने बेशरम रंग जिसको लेकर विवाद हो रहा है उसे सेंसर बोर्ड (censor board) ने नहीं हटाया है। वहीं गाने में क्लोज बिकिनी (close bikni ) वाला सीन सेंसुअस डांस (sensuous dance ) और गोल्डन बिकिनी (gold bikni) वाले साइड पोज सीन हटा दिए गये हैं.
फिल्म में बदले गये ये नाम
वहीं सेंसर बोर्ड ने मूवी में रॉ का नाम बदलकर ‘हमारे’ करने का सुझाव दिया है. इसी के साथ पठान मूवी में एक सीन्स में ‘लंगड़े लुल्ले’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिसे बदलकर ‘टूटे फूटे’ करने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने विकलांग लोगों की भावनाओं को देखते हुए ऐसा करने को कहा है। इसी के फिल्म में 13 जगहों से पीएम (PM) की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ और ‘पीएमओ’ (PMO) शब्द को हटाया गया है।
बदले गये फिल्म के डायलॉग
वहीं पठान मूवी में एक डायलॉग है जिसमें ‘श्रीमती भारत माता’ कहा गया है। बोर्ड ने इसे बदलकर ‘हमारी भारत माता’ करने का सुझाव दिया है। इसी में संविधान शब्द को भी बदलने के लिए कहा गया है। वहीं पठान में दो जगहों पर ‘अशोक चक्र’शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिसे सेंसर बोर्ड ने ‘वीर पुरस्कार’ करने का सुझाव दिया है. वहीं स्कॉच शब्द को ‘ड्रिंक’ करने के लिए कहा है साथ ही ब्लैक प्रिजन रूस’ को बदलकर सिर्फ ब्लैक प्रिजन लिखने का सुझाव दिया है। वहीं पूर्व-केजीबी’ को सेंसर बोर्ड ने ‘पूर्व-एसबीयू’ में बदलने के लिए मेकर्स को कहा है। इसी के साथ इंग्लिश में क्रेडिट टाइटल्स देने की बजाय हिंदी में दिया जाए ये बात भी कही गयी है.
फिल्म को मिला UA सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने ‘पठान’ UA सर्टिफिकेट (certificate) के साथ पास कर दिया है। वहीं इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। लेकिन ट्रेलर मूवी रिलीज के 15 दिन पहले रिलीज किया जायेगा.
Also Read- साल 2023 में साउथ की ये फिल्में होगी रिलीज़, बिगड़ सकता है बॉलीवुड फिल्मों का गणित.