Amitabh Bachchan Struggle Story in Hindi – अमिताभ बच्चन जिन्हें इंडस्ट्री में लोग बिग बी के नाम से जानते हैं और आज के समय में अमिताभ बच्चन इतने पॉपुलर हैं कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. अमिताभ की लाइफ में कई लोग आए जिन लोगों ने उन्हें सफल बनाने के लिए काफी सपोर्ट किया लेकिन एक समय था जब अमिताभ बॉलीवुड इंडस्ट्री को बाए-बाए करके जाने वाले जाने वाले थे और इसकी वजह थी कई सारी फ़िल्में फ्लॉप होना.
Also Read- एक्टर सुमित सहगल, जिनका गोविंदा की वजह से हो गया करियर बर्बाद.
सात हिंदुस्तानी फिल्म में मिला पहला रोल
साल 1968 में अमिताभ कोलकाता से सुपरवाइजर की नौकरी छोडकर मुंबई आ गए थे और दिलीप कुमार से प्रभावित होने के बाद ही उन्होंने स्टार बनने का सपना देखा था. वहीं साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम किया और इस फिल्म में वो साइड रोल में नजर आये. इसके बाद अमिताभ ने 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म आनंद में भी काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार राजेश खन्ना ने थी जिसकी वजह से दर्शकों के समाने उनकी स्टार वाली भूमिका नजर नहीं आई. वहीं साइड रोल मिलने की वजह से अमिताभ का स्ट्रगल जारी रहा.
इलाहाबाद जाने वाले थे बिग बी – Amitabh Bachchan Struggle Story
स्ट्रगल के दौरान अमिताभ ने कई सारी फिल्मों में काम किया पर ये सभी फ़िल्में फ्लॉप निकली जिसकी वजह से बिग बी अपना बोरिया बिस्तर बांधकर वापस अपने शहर इलाहाबाद जाने की तैयारी कर रहे थे पर इस दौरान उन्हें फिल्म जंजीर मिली और ये फिल्म उनके लिए संजीवनी बूटी बनी.
रिपोर्ट के अनुसार, कई सारी फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ कोई भी काम नही करना चाहता था लेकिन बाद में जया बच्चन ने इस फिल्म की हीरोइन बनने के लिए तैयार हुई. वहीं इस बीच बिग बी इस फिल्म में काम करने के दौरान ये भी तय कर चुके थे कि अगर ये फिल्म भी नहीं चली तो वे इंडस्ट्री छोड़कर इलाहाबाद लौट जाएंगे.
इस तरह फिल्म जंजीर
वहीं बिग बी को फिल्म जंजीर मिलना भी एक किस्मत का खेल था. क्योंकि उनसे पहले कई बड़े एक्टर्स को ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन जब सबने इस फिल्म को करने से मना कर दिया तब अमिताभ बच्चन इस फिल्म के हीरो बने और जाया बच्चन हीरोइन बनी. फिल्म बनी और बड़े परदे पर रिलीज़ होने के साथ ही सुपरहिट हो गयी. जिसके बाद अमिताभ बच्चन के एक्टिंग करियर चल पड़ा. फिल्म जंजीर की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन की गिनती अच्छे अभिनेता के रूप मे होने लगी और वह फिल्म उद्योग में ..एंग्री यंग मैन ..कहे जाने लगे.
वहीं जंजीर फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकपूर अमिताभ की आवाज सुनी, लेकिन तब तक वह नहीं जानते थे कि यह किसकी आवाज है. उन्होंने कहा कि एक दिन इस दमदार आवाज का मालिक फिल्म इंडस्ट्री का बेताज बादशाह बनेगा और आज ये बात सच साबित हुई.
Also Read- बॉलीवुड क्या सच में रोनाल्डो ने किया था सुपरस्टार सलमान खान को इगनोर, जानिए पूरा सच.