फिर Real Hero बने Sonu Sood: एक्सीडेंट में जख्मी हुए शख्स की बचाई जान, गोद में लेकर पहुंचे अस्पताल, देखें Video...

By Ruchi Mehra | Posted on 9th Feb 2022 | बॉलीवुड
sonu sood, viral video

कहते हैं कि जो पर्दे पर दिखे वो हकीकत नहीं होती। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ भी है। पर्दे पर अक्सर विलेन के रोल में नजर आने वाले सोनू सूद ने अपनी छवि बिलकुल बदलकर रख दी। पिछले 2 सालों में सोनू सूद आम जनता के मसीहा और रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए हैं। एक बार फिर सोनू ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानेंगे, तो आप भी उनकी तारीफ करेंगे। सोनू सूद ने एक्सीडेंट में घायल एक शख्स को खुद गोद में लेकर अस्पताल तक पहुंचाया है। 

सोशल मीडिया पर सोनू की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर कार एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स की मदद करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को मोगा के कोटकपूरा बाईपास के पास के दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ। वो गाड़ी के अंदर फंस गया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का सेंटर लॉक लग गया, इस वजह से गाड़ी के अंदर युवक फंस गए।

इस हादसे के कुछ ही देर बाद सोनू वहां से गुजर रहे थे। उन्हें जैसे ही एक्सीडेंट के बारे में पता चला, तो वो घायल शख्स की मदद करने आए। सोनू ने अपनी गाड़ी रोकी और मौजूद लोगों की मदद से घायल शख्स को गोद में उठाकर गाड़ी से बाहर निकाला और फिर अपनी गाड़ी में उसे बिठाकर हॉस्पिटल ले गए। घायल हुए व्यक्ति की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

सोनू सूद के इस नेक काम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग एक बार फिर एक्टर की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने सोनू सूद को "भगवान" बताया, तो कई लोग एक बार फिर उन्हें रियल हीरो बताते नजर आए। 

सोनू सूद ने एक बार फिर शख्स की जान यूं बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। जब से कोरोना ने देश में दस्तक दी और लॉकडाउन लगा, तब से ही सोनू सूद सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचा चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को घर भेजना हो या फिर बाहर से छात्रों को देश लाना या कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान बेड्स, ऑक्सीजन का इंतेजाम करना सोनू सूद कहीं पर भी पीछे नहीं रहे। उनके नेक काम का सिलसिला अभी तक जारी है। अभी भी सोनू सूद से कोई मदद मांगे तो वो इनकार नहीं करते। वो खुद आगे आकर लोगों की मदद अभी भी कर रहे हैं, जिसके चर्चे आए दिन होते ही रहते हैं। यही वजह है कि कई लोग भगवान मानकर सोनू सूद की पूजा करने लगे, तो कुछ ने उनके नाम पर अपनी दुकानें भी खोलीं। 

सोनू सूद के परिवार की अब पॉलिटिक्स में भी एंट्री हो चुकी हैं। सोनू की बहन मालविका पंजाब चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। पंजाब के मोगा से कांग्रेस की टिकट पर मालविका चुनाव लड़ रही हैं। 

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.