जब हॉलीवुड स्टार ने शिल्पा शेट्टी को किया था पब्लिकली किस, 15 सालों बाद इस मामले पर आया फैसला

By Ruchi Mehra | Posted on 26th Jan 2022 | बॉलीवुड
shilpa shetty, kissing case

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी ही रहती हैं। अब शिल्पा से जुड़ा एक 15 साल पुराना किस का किस्सा सामने आया है, जिसमें शिल्पा को राहत मिली। दरअसल, शिल्पा को इस मामले में माफी मिली है। 

मामला 15 साल पुराना साल 2007 का है, जब शिल्पा राजस्थान में एक  इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इवेंट में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गियर भी शामिल हुए थे। इस दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को पब्लिकली किस कर दिया था। जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। यहां तक कि अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ केस तक दर्ज हुआ था। 

हालांकि अब 15 सालों के बाद इस पर फैसला आया और मुंबई कोर्ट ने इस केस से एक्ट्रेस को मुक्त कर दिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण की एक अदालत ने 18 जनवरी को शिल्पा शेट्टी को मामले में बरी कर दिया। जिसके बाद अब इस पर एक विस्तृत आदेश जारी किया गया।  आदेश के मुताबिक घटना के तुरंत बाद शिल्पा ने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। इस मामले पर विचार करने के बाद ये बात सामने आई कि शिल्पा के खिलाफ आरोप निराधार थे और इसलिए उन्हें अपराध से मुक्त कर दिया जाना चाहिए। 

बता दें कि 2007 के इस मामले में अश्लीलता के आरोप में एक्टर्स के खिलाफ 2 केस एक राजस्थान में और एक गाजियाबाद में दर्ज हुआ था। मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका को कथित तौर पर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत मिली थीं। 

इस पर बवाल इतना बढ़ गया था।बाद में रिचर्ड गेरे ने माफी भी मांगी थी। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि वो यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि किस करना एक सुरक्षित काम है, जिससे एचआईवी का संचरण नहीं हो सकता है। वहीं मामले को लेकर रिचर्ड गेरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारेंट भी जारी किया गया था, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत ही खारिज कर दिया था। 


Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.