बिना शादी के प्रेग्नेंट नीना गुप्ता के बच्चे को अपना नाम देने को तैयार था बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर, कहा था- अगर बच्चा काला हुआ तो…

बिना शादी के प्रेग्नेंट नीना गुप्ता के बच्चे को अपना नाम देने को तैयार था बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर, कहा था- अगर बच्चा काला हुआ तो…

‘बधाई हो’ जैसी फिल्म से बॉलीवुड में जबरदस्त वापसी करने वाली नीना गुप्ता अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वेस्ट इंडीज के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ नीना गुप्ता का अफेयर था, ये बात तो हर कोई जानता है। साथ में सबको ये भी पता है कि नीना शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, लेकिन इसके बाद विवियन रिचर्ड्स ने नीना के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। नीना ने एक बेटी मसाबा को जन्म दिया और उसे अकेले ही पालने का फैसला भी किया। 

सुर्खियों में नीना की ऑटोबायोग्राफी 

अब नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं और इसकी वजह है एक्ट्रेस की ऑटोबायोग्राफी। दरअसल, नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ लॉन्च की है। इस बुक में उन्होंने अपने विवियन संग पहली मुलाकात, रिश्ते, सिंगल मदर से लेकर बॉलीवुड तक की कई बातें लोगों को बताई हैं। उनकी ये ऑटोबायोग्राफी इस वक्त काफी ज्यादा चर्चाओं में है। इसके कई किस्से सुर्खियों में हैं। 

नीना से शादी को तैयार थे सतीश कौशिक

नीना ने अपनी इस ऑटोबायोग्राफी में अपने को स्टार सतीश कौशिक से भी जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। नीना ने बताया कि जब वो बिना शादी के ही प्रेग्नेंट थीं, तो सतीश ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। यही नहीं सतीश उनके होने वाले बच्चों को भी अपनाने के लिए एकदम तैयार थे। 

नीना ने अपनी किताब में इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं जब प्रेग्नेंट थीं, तो मेरे दोस्त और एक्टर/फिल्म निर्माता सीताश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था। सतीश ने तो नीना से ये तक कह दिया था कि अगर उनके होने वाले बच्चे की स्किन डार्क हुई, तो वो लोगों से ये कह सकती हैं कि ये बच्चा उनका है और दोनों शादी कर लेंगे। हालांकि नीना ने सतीश के इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था और अकेले ही रहने का फैसला किया था। 

नीना ने 2 नवंबर 1989 को बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम मसाबा है। नीना ने मसाबा को अकेले ही पाला।  आज मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। बाद में साल 2008 में नीना, विवेक मेहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here