आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है। जिसकी जनकारी आलिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये दी थी। पोस्ट करने के चंद ही मिनटों में बंधाईयों का तांता लग गया और कमेंट्स की बरसात होने लगी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जबसे अपने आने वाले बेबी को लेकर गुड न्यूज दी है, तब से फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे है। अब इस गुड न्यूज के मिलने के बाद फैंस जानना चाहते है कि आने वाले बेबी के रूम का कलर कैसा होगा पिंक या ब्लू। ऐसे में खबरें है कि आलिया-रणबीर ने बेबी के रूम का कलर न्यूट्रल रखने का तय किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आलिया और रणबीर ने अपने बेबी के रूम का कलर न्यूट्रल रखने की प्लानिंग की है। हालांकि घर वापसी के बाद पेरे्ट्स टू बी बेबी रूम के सजावट का काम देखेंगे। दोनों ही पिंक और ब्लू में से कोई भी कलर बेबी के रूम का नहीं रखना चाहते। ऐसे में #ralia क्या कलर चूज करते है इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मालूम हो कि बेबी के आने की खुशी में रणबीर ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर पहले ही बेबी के कपड़ों की शॉपिंग भी कर ली है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
https://nedricknews.com/bollywood/alia-bhatt-ranbir-kapoor-gave-good-news-soon-to-be-parents-qayra
बता दें कि आलिया भट्ट ने 27 जून को प्यारी सी तस्वीर शेयर कर ऐलान किया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली है। सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो में आलिया और रणबीर डिस्पले देखते नजर आए। इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में शेर-शेरनी और उनका बच्चा दिखा। ये पोस्ट शेयर कर आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'हमारा बच्चा जल्द आ रहा है'। इस पोस्ट पर उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के बधाईयों की बौछार बरस पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!