मशहूर डायरेक्टर एसएस राजमौली ने जब से ही अपनी अपकमिंग फिल्म RRR की अनाउंसमेंट की है, तब से ही ये मूवी चर्चाओं में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर लगातार फैंस के बीच बज बना हुआ है और वो इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतेजार कर रहा है। राजमौली की ये मूवी इसी साल रिलीज की जाएगी, जिसमें तेलुगू फिल्म के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण साथ में नजर आएंगे।
फिल्म को मिल रहा थिएट्रिकल राइट्स का ये बड़ा ऑफर
RRR के रिलीज होने में अभी काफी महीनों का वक्त है। लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म ऐसे रिकॉर्ड बनाने लगी है, जिसको लेकर फिल्म खूब सुर्खियों में हैं। राजमौली की ये फिल्म उनकी बाहुबली के रिकॉर्ड को भी तोड़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, मूवी को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाना है, लेकिन इसके 5 फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स को ही 350 करोड़ के करीब का ऑफर मिला।
348 करोड़ तक पहुंच चुका है आंकड़ा
दरअसल RRR फिल्म के तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम के थिएट्रिकल राइट्स को 348 करोड़ का ऑफर मिला, जिसमें आंध्र प्रदेश के 160 करोड़, निजाम के 75 करोड़, तमिलनाडु के 48 करोड़, कर्नाटक के 45 करोड़ और मलयालम के 15 करोड़ शामिल है। कुल मिलाकर अब तक ये आंकड़ा 348 करोड़ पहुंच गया है और अभी ये केवल कुछ ही भाषाओं के लिए है।
साथ में बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म को बॉलीवुड से भी भारी ऑफर मिल रहा है। क्योंकि यहां भी दर्शक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है।
बाहुबली से भी निकल सकती है आगे
माना जा रहा है कि तेलुगू सिनेमा की इतिहास की ये सबसे बड़ी डील होगी। रिलीज से पहले के बिजनेस में ये फिल्म बाहुबली 2 को भी पछाड़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, बाहुबली 2 ने रिलीज से पहले दक्षिण भाषी राज्यों में करीबन 215 करोड़ की कमाई की थी। RRR इससे भी आगे निकलती हुई नजर आ रही है।
13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, एलिसन डूडी और समुथिरकानी समेत कई बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। RRR एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और सीतारामराजू के युवा दिनों का काल्पनिक वर्णन किया जाएगा। मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम समेत कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये मूवी इसी साल दशहरे के मौके पर 13 अक्टूबर को आएगी।