वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल से गिरे थे राजू
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाल राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) सबकी आंखें नम करके दुनिया को अलविदा कह गये। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। कॉमेडियन को इलाज के लिये AIMS में भी एडमिट कराया गया था, लेकिन वो बच नहीं सके। होटल के जिम में राजू वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते-करते गिर गये थे और उन्हें फौरन हॉस्पिटल एडमिट कराया गया, इससे पहले डॉक्टर कुछ कर पाते बहुत देर हो चुकी थी । हॉस्पिटल में एडमिट करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। वीडियो में वो लोगों को मस्ती-मस्ती में कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाते दिख रहे हैं. राजू श्रीवास्तव ने हंसते-मुस्कुराते लोगों से कहा कि कोरोना अब तक गया नहीं है. इसलिये अभी संभल कर रहने की जरुरत है।
होश में आने के बाद पत्नी से की थी बात…
हॉस्पिटल में एडमिट होने के 15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव होश में आये थे। होश में आते ही उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने उनसे इशारे में पूछा था की वह समझ प् रहे की वह कहां है और कौन हैं। तब राजू ने लड़खड़ाती आवाज में शिखा से कहा कि, “हाँ मै ठीक हूँ।” इतने दिनों तक कुछ ना खाने की वजह से उनके अंदर बोलने की भी ताकत नहीं बची थी।
राजू होश में आने के बाद डॉक्टरों के इजाजत से अपने बच्चों से मिले थे। बेटी अंतरा ने जब राजू से कहा कि पापा आंखें खोलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। बेटी की बोल सुन, कॉमेडियन की आंखों में हरकत हुई थी। हालांकि डॉक्टर्स ने इस बात से इनकार किया था।
Also read- राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, ब्रेन डेड की स्थिती में, आया ये बड़ा अपडेट.