'मैं 8 साल की थी, तब मेरे पिता ने मेरे साथ…', Khushboo Sundar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

'मैं 8 साल की थी, तब मेरे पिता ने मेरे साथ…', Khushboo Sundar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar), एक ऐसा नाम जो सभी को पसंद है. एक ऐसा चेहरा, जो सभी का पसंदीदा है. अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली खुशबू सुंदर लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाला है. इसी बीच एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी सुंदर ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब वो 8 वर्ष की थी तो उनके पिता ने उनका फिजिकल शोषण किया था.

और पढ़ें: अभिषेक बच्चन, शिल्पा, और धोनी जैसे बड़े सितारों के नाम पर लाखों की ठगी, फ्रॉड पर हैरान दिल्ली पुलिस

इंटरव्यू में कही ये बात

खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) ने इंटरव्यू में कहा, जब एक बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो ये बच्चे को जीवनभर के लिए डरा देता है. ये किसी जेंडर विशेष के लिए नहीं है.उनका मनना है कि उनकी मां सबसे अपमानजनक शादी से गुजरी हैं.

उन्होंने अपने पिता को लेकर कहा, एक आदमी जिसने शायद ये सोचा था कि अपनी पत्नी को पीटना, बच्चों को पीटना, इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. उसने मुझे गालियां दी, तब मेरी आयु 8 वर्ष की थी.

खुशबू सुंदर ने आगे कहा कि जब वो 15 वर्ष
की हुईं तो उन्होंने
अपने पिता के खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटाई. उन्होंने सोच लिया था कि अब बहुत हो गया और विद्रोह करना शरू कर दिया था29 सितंबर 1970 में मुंबई में जन्मी खुशबू जब 16 वर्ष की हुईं तो उनके
परिवार को उनके
पिता ने छोड़
दिया था. उन्हें
दो वक्त का खाना
तक नसीब नहीं होता था. सुंदर ने छोटी
उम्र में बड़ी मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी भी अपने संघर्ष का रोना नहीं रोया और आगे बढ़ते गईं.


साउथ की फिल्मों से मिली पहचान


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar Films) ने 200 से अधिक
फिल्मों में काम किया है, जिनमें
साउथ की फिल्मों
की संख्या अधिक रही है. खुशबू ने वर्ष
1980 में तेरी है जमीन
तेरा आसमान गाने से हिंदी
फिल्म बर्निंग ट्रेन में बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत
की थी. खुशबू ने मेरी
जंग फिल्म में अनिल कपूर की बहन की भूमिका निभाई थी. खुशबू जैकी श्रॉफ, गोविंदा, आमिर खान, माधुरी
दीक्षित के साथ काम कर चुकी हैं.

वहीं, खुशबू को तेलुगू फिल्म कलियुगा पांडवुलु के माध्यम से वेंकटेश
के साथ दक्षिण भारतीय स्क्रीन पर 1986 में पेश किया गया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई को अपना घर बनाया
और तमिल और अन्य
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों पर ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया। उन्होंने दक्षिण भारत की 150 से अधिक
फिल्मों में काम किया है. यह कहा जा सकता है कि साउथ की फिल्मों
ने ही उन्हें पहचान दिलाई.

और पढ़ें: 35 साल बाद एक हुए करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा, इस वजह से हुए थे अलग


मुस्लिम परिवार में हुआ था जन्म


ध्यान देने योग्य है कि सुंदर का जन्म
एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. 16 की आयु में बाप ने साथ छोड़ दिया, जिसके बाद उनके संघर्ष के दिन शुरू हुए. लेकिन जल्द ही अपनी काबिलियत के बल पर वह इंडस्ट्री में छाप छोड़ने में कामयाब हो गईं. वर्ष 2000 में फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता सुंदर सी से उन्होंने शादी कर ली और उसके साथ ही हिंदू धर्म भी अपना लिया. अब इतने वर्षों बाद उन्होंने अपने पिता से जुड़ी ऐसी बातों का खुलासा किया है


बताते चलें कि खुशबू सुंदर ने वर्ष 2010 में एक्टिंग को छोड़कर
राजनीति में कदम रखा था. वो 2014 तक डीएमके में रहीं फिर वर्ष 2014 में ही सोनिया गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. वर्ष 2020 में वो पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. उन्हें तमिलनाडु चुनाव में टिकट भी मिला
था लेकिन वो हार गई थीं. अब उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here