यौन शोषण को लेकर साजिद खान पर लगा नया आरोप, इन 2 एक्ट्रेस ने किया खुलासा
MeToo कैंपेन के जरिए बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण आरोप लगा था और कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने साजिद द्वारा किए गये यौन शोषण को लेकर कई सारे खुलासा किए. वहीं एक बार फिर से साजिद चर्चा में आ गये हैं और उनके चर्चा में आने की वजह बिग बॉस-16 में शामिल होने को लेकर है. जिसके बाद उन्हें शो से बाहर निकले जाने की मांग की जा रही है.
साजिद को शो से बाहर निकले जाने की करी गयी मांग
हाल ही में साजिद खान बिग बॉस-16 में एंट्री की है और जिसके बाद से उन्हें शो से बाहर निकले जाने की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कलर्स चैनल और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) एक्ट्रेस ने इस शो में सलमान खान की एंट्री का विरोध किया है.
शर्लिन ने कहा, “‘बिग बॉस’ के निर्माताओं के इस कदम से जो संदेश जा रहा है, वह यह है कि किसी महिला के साथ छेड़छाड़ करना, उसे गलत तरीके से छूना और अपने निजी अंगों को किसी महिला को दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि आखिर में आप जनता की नजरों में दोषमुक्त हो जाएंगे. ऐसे इसलिए होता है कि आपके पीछे बड़े कंटेंट निर्माता और चैनल खड़े रहते हैं.“
शर्लिन चोपड़ा ने सलमान पर साधा निशाना
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बिग बॉस शो के होस्ट सलमान पर जमकर निशाना साधा, जो पिछले एक दशक से शो को होस्ट कर रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा, “मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सलमान खान को क्या हुआ है? वह इतने बड़े स्टार के रूप में ऐसा कैसे कर सकते हैं ? आप खुद को भाईजान कहलाते हैं, क्या आप हमारे जैसी महिलाओं के लिए भाईजान नहीं बन सकते? क्या आप हमारे जैसे बाहरी लोगों के नहीं बल्कि प्रभावशाली लोगों के सिर्फ भाईजान हैं?“ वहीं अभिनेत्री ने कहा, “शो सलमान सर की वजह से चलता है, वो साजिद को घर में नहीं आने देने के लिए अपना विरोध दर्ज करा सकते थे, लेकिन घर के अंदर बैठे साजिद इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि उनको भी सलमान सर का सपोर्ट हासिल है.“
दीया और बाती फेम कनिष्का सोनी ने लगाया आरोप
वहीं इस बीच शर्लिन चोपड़ा के बाद अब दीया और बाती फेम कनिष्का सोनी साजिद खान को लेकर एक विडियो पोस्ट किया है और इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि वह उस इंसान के नाम का खुलासा करने में डरी हुई हैं जिसने उन्हें फिल्म में रोल देने के नाम पर टॉप ऊपर उठवाया था। कनिष्का ने कहा कि उन्हें पता चला है कि वह डायरेक्टर बिग बॉस में आया है।
विडियो के जरिये लगाया ये बड़ा आरोप
वहीं कनिष्का ने साजिद को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि जब मैं साजिद से मिलने उनके घर के एक कमरे पर गयी थी वो साजिद ने खड़ी हो जाओ। फिगर देखा और कहा कि तुम परफेक्ट मटीरियल हो और मैं एक फिल्म बना रहा हूं। जिसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं। फिर उन्होंने मुझसे कहा, मुझे तुम्हारा पेट देखना है। परेशान मत होना मैं टच नहीं करूंगा। मैंने कहा कि सर पोर्टफोलियो आपके पास है। मैंने हाथ जोड़कर कहा स्टमक नहीं दिखा सकती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मूवी में नहीं ले सकता हूं। वहीं कनिष्का ने सलमान खान को अपना फेवरिट बताते हुए सवाल उठाया है कि लोगों बिग बॉस के लिए चुनने से पहले उनका कैरेक्टर क्यों नहीं देखते हैं।
आपको बता दें, साजिद पर 9 लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. और ये सभी आरोप MeToo कैंपेन के दौरान लगे हैं.