
साउथ फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता ही चला जा रहा है। पुष्पा: द राइज, RRR के बाद अब साउथ की एक और बड़ी फिल्म का धमाल जल्द ही मचने वाला है। KGF चैप्टर 2 रिलीज के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि KGF CHAPTER 1 की तरह ही KGF चैप्टर 2 भी धमाकेदार होने वाली है।
KGF CHAPTER 2, 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में इस बार साउथ सुपरस्टार यश के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। KGF CHAPTER 2 कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। फिल्म को यूएस, ऑस्ट्रेलिया, यूके समेत 28 देशों में रिलीज किया जाएगा। KGF 2 फिल्म को डायरेक्ट और राइटिंग प्रशांत नील में किया है।
KGF CHAPTER 2 के लिए लोग कितने एक्साइटेड है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले ये फिल्म एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। KGF CHAPTER 2 ने पहले दिन ही 20 करोड़ से भी ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली। फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 11 करोड़ की कमाई ए़डवांस बुकिंग के जरिए कर ली। इसके अलावा कन्नड़ वर्जन ने 4.90 करोड़, मलयालम वर्जन में 1.90 करोड़, तेलुगू वर्जन में 5 करोड़ और तमिल वर्जन 2 करोड़ एडवांस बुकिंग के जरिए कमा लिए।
एडवांस बुकिंग के मामले में KGF चैप्टर 2 ने राजमौली की फिल्म RRR को भी पछाड़ दिया। RRR ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 करोड़ रुपये की ही एडवांस बुकिंग की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि KGF CHAPTER 2 पहले दिन ही सभी फिल्मों के रिकार्ड्स को ध्वस्त कर देगी।
क्लैश की बात करें तो यश की KGF 2 को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विजय की फिल्म 'बीस्ट' से मिलने वाली है। दोनों ही फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगीं और दोनों ही मूवीज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारती है।
No comments found. Be a first comment here!