कंगना रनौत ने विक्की और कैट की शादी पर किया धाकड़ कमेंट, अपने अंदाज में दी शादी की बधाई

By Ruchi Mehra | Posted on 9th Dec 2021 | बॉलीवुड
File Image

वैसे तो एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के हर बड़े मुद्दे पर अपनी बात रखने में हमेशा से ही आगे रहती हैं लेकिन इस बार कंगना ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी पर अपने विचार रखे हैं. कंगना ने अपने अंदाज में विक्की और कैट को शादी की बधाई दी हैं और कंगना ने निक्की और कैट की इस शादी को बदलाव की करवट बताया हैं। इस पर कंगना रनौत ने कहा हैं की विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने न केवल समाज के बंधनों को तोड़ा हैं. बल्कि काफी सालों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच पर भी वार किया हैं।

कंगना ने ये भी लिखा की हमने बड़े होने के साथ साथ कई कहानियां सुनी जिसमें एक अमीर आदमी होता हैं और एक गरीब लड़की से शादी कर लेता हैं और अगर किसी शादी में अगर कोई महिला ज्यादा सफल रहती हैं. तो लोग उस रिश्ते को एक अलग नज़र से देखते थे. और तब लोग ऐसी शादियां करने से बचते थे उस वक्त छोटे लड़को से शादी करना एक बड़ा मुद्दा माना जाता था। लेकिन अब समाज बदल रहा हैं. और लड़कियां न सिर्फ अपनी उम्र के छोटे लड़कों से शादी कर रही हैं बल्कि ऐसी सोच पर वार भी कर रही हैं कंगना ने कहा की मैं ऐसे पुरुष और  महिला दोनों को बधाई देना चाहती हूं जो समाज में परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे हैं।

कंगना रनौत ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की बधाई पर जो बात बोली हैं उसपर काफि लोग ये बोल रहे हैं की कंगना सीधे सीधे भी शादी की बधाई दे सकती थीं।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.