9 साल तक साथ रहे थे जॉन-बिपाशा, इस एक ट्वीट की वजह से हुए जुदा…

9 साल तक साथ रहे थे जॉन-बिपाशा, इस एक ट्वीट की वजह से हुए जुदा…

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक बिपाशा बसु अपने ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती है. बिपाशा ने कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है. साल 2016 में उन्होनें करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी, जिसके बाद से ही वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए है. बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के साथ फिलहाल खुशी से भरी जिंदगी बीता रही है.

कोई समय ऐसा भी था, जब बिपाशा और जॉन अब्राहम की जोड़ी हर तरफ छाई रहती थी. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे और साथ में जिंदगी बिताने के लिए एकदम तैयार थे. जॉन और बिपाशा को अक्सर साथ में देखा जाता था. वो एक-दूसरे के बर्थडे को काफी धूमधाम से मनाते थे. दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया और इनकी जोड़ी लोगों के दिलों में उतर गईं थी.

इस फिल्म से शुरू हुई थी लव स्टोरी…

जॉन और बिपाशा ने फिल्म ‘जिस्म’ में एक-साथ काम किया था और यहीं से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई. धीरे-धीरे इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी. यहां तक की जॉन और बिपाशा ने एक-साथ लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया था. दोनों ने एक-दूसरे को करीब 9 सालों तक डेट किया. लोग इन दोनों स्टार को एक होता हुआ देखने के लिए काफी उत्सुक थे. उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि प्यार के ये दो पंक्षी हमेशा के लिए अलग हो गए. ज्यादातर लोग ये तो जानते ही हैं कि जॉन और बिपाशा एक समय में एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे, लेकिन कम ही लोग इनके अलग होने की पीछे की वजह को जानते होंगे. आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं…

अलग होने के पीछे ये थी बड़ी वजह

इन दोनों के जुदा होने के पीछे की वजह एक ट्वीट है. जी हां, एक ट्वीट ने सालों पुराने इस रिश्ते को तोड़ दिया था. बात साल 2014 के न्यू ईयर की हैं. इस दौरान फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए एक ट्वीट किया था और इसी ट्वीट ने उन्हें बिपाशा से हमेशा के लिए जुदा कर दिया. जॉन अब्राहम ने ट्वीट करके लिखा था- ‘आपको और आपके प्यारों को साल 2014 की शुभकामनाएं. इस साल आपके जीवन में प्यार, बेहतर भविष्य और खुशियां आएं. लव, जॉन और प्रिया अब्राहम’.

दरअसल, इस ट्वीट से कुछ समय पहले बिपाशा और जॉन में थोड़े मनमुटाव की खबरें आने लगीं. इसके बाद अचानक से ये खबर फैली की जॉन ने अपनी NRI गर्लफ्रेंड प्रिया रूंचाल से शादी कर ली है. हालांकि शुरूआत में इस तरह की खबरों को झूठा माना गया, लेकिन ये ट्वीट करके जॉन ने अपनी और प्रिया की शादी को खबर को कंफर्म कर दिया. जॉन ने बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शादी की थी.

यहां तक की इस शादी के बारे में बिपाशा बसु तक को नहीं पता था. शादी की खबर मिलने जानकर उन्हें गहरा सदमा लगा था. एक इंटरव्यू में बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होनें कहा था कि इस सदमे से निकलने में मुझे कई महीनों का समय लग गया था. वो जॉन की वजह से ज्यादा लोगों से मिला भी नहीं करती थी और अपना ज्यादातर समय सिर्फ उन्हीं को दिया करती थीं.

जॉन की शादी के बाद बिपाशा का नाम कई लड़कों के साथ जुड़ा. आखिरकार साल 2016 में उन्होनें करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी रचा ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here