पंजाबी सिंगर और उनके गानों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। आज हम आपको ऐसे ही चहीते पंजाबी सिंगर के बारें में बताने जा रहे है, जिसे शायद ही आप न जानते हों। हम बात कर रहे हैं सिंगर गुरु रंधावा की। जी हां, गुरु रंधावा इस समय फैंस के बीच एक जाना माना नाम है। जिनके गानों का हर कोई दीवाना है… तो आइए आज हम उनके बारें में आपको बताते है कि उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर कैसे तय किया।
गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर शहर के नूरपुर गांव में हुआ। गुरु रंधावा का पूरा नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई। आगे की पढ़ाई गरु ने दिल्ली के IIPM से MBA की। कॉलेज के दौरान गुरु अपने दोस्तों को देख उनके जैसा बनना चाहते थे, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे, जिससे की वे अपने शौक पूरे कर सके। हालांकि एक बार गुरू को कॉलेज की तरफ से सिंगापुर और अमेरिका जाने का मौका मिला। वहां जाकर उन्होंने रियलाइज किया कि उन्हें भी एक स्टाइलिश और ऐशो-आराम वाली लाइफ जीनी है। जिसके बाद उन्होंने स्टारडम जैसी लाइफ जीने की ठानी और मेहनत करने निकल पड़े।
गुरु रंधावा को सिंगिंग का काफी शौक था। वे बचपन से ही दिलजीत दोसांझ के गाने सुना करते थे। जिसके बाद गुरु दिलजीत से बेहद इंस्पायर हुए और उन्हीं की तरह बनने की ठान ली। ऐसे में जब उन्होंने गायक के तौर पर अपना करियर बनाने की ठानी, तो उनके परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया।
फिर क्या था गुरु रंधावा ने अपने हॉबी को पैशन में बदला और अपनी पहली एल्बम पेज वन 2013 में निकाली। लेकिन ये एल्बम कुछ खास नहीं चली। इसके बाद 2015 में गुरु के धड़ाधड़ पंजाबी गाने आए, जिनमें टोला, खाट, और आउटफिट शामिल है, ये गाने सुपरहिट रहे और पंजाब में उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद 2016 में उनके गाने सूट, यार मोड दो, फैशन भी खूब सक्सेसफुल रहे। जिसके बाद गुरु रंधावा के लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए। ऐसे में उन्हें बॉलीवुड से 2017 में ऑफर आया और उन्हें हिंदी मीडियम फिल्म में गाने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए उन्होंने सूट-सूट गाना गाया, जो कि सुपर-डुपर हिट हुआ और यहां से उन्हें देश में असली पहचान मिली। इसके बाद गुरु ने High Rated Gabru, Ban Ja Rani, Lahore जैसे तमाम सुपरहिट गानें गाएं, जो एक के बाद एक हिट होते गए। और इस तरह उनकी सफलता ने उनके stardom को चार चाँद लगा दिये।
वहीं गुरशरणजोत सिंह रंधावा का नाम गुरु रंधावा रैपर बोहेमिया ने दिया था। एक स्टेज शो के दौरान ही उनकी नजर गुरु रंधावा पर पड़ी। यही से गुरशरणजोत सिंह रंधावा ‘गुरु’ के नाम से फेमस हो गए। दरअसल, बोहेमिया ने गुरु की सिंगिंग से खुश होकर उन्हें यह नाम दिया। गुरु रंधावा का नाम काफी लंबा था, इसलिए बोहेमिया ने उनका नाम शॉट कर दिया। जिसके बाद गुरु रंधावा के नाम से ही उन्हें पहचान मिली।
फिलहाल गुरु रंधावा की नेट वर्थ तकरीबन 29 करोड़ रुपये हैं। उनके पास बीएमडबल्यू, मर्सिडीज और लेंबॉर्गिनी, रॉल्स रॉयल्स जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। गुरु रंधावा की कमाई का जरिया गाने के अलावा स्टेज शो, कॉन्सर्ट्स और लाइव कॉन्सर्ट्स हैं। वो लाइव शो में एक दिन के करीब 10 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियो और एड से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। उनकी इनकम हर साल लगभग 40 प्रतिशत तक बढ़ रही है। इसके अलावा गुरु रंधावा की सालाना कमाई 3 करोड़ रुपये हैं। वे एक गाने के करीब 15 लाख रुपये चार्ज करते है। मौजूदा समय में गुरु रंधावा ना सिर्फ पंजाबी बल्कि बॉलीवुड के भी टॉप 5 सिंगर की लिस्ट में शुमार है। अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो अफवाहें है कि वो नोरा फतेही को डेट कर रहे है। तो आपको ये खबर कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बतायें।