काफी मुश्किलों का सामना कर भारत आया था हेलेन का परिवार, भाई की हो गई थी मौत

By Ruchi Mehra | Posted on 10th Feb 2021 | बॉलीवुड
helen movies, helen story

आज के समय में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो आइटम सॉन्ग से लोगों को अपना दीवाना बनाने की कोशिश करती हैं. लेकिन एक दौर ऐसा था जब आइटम डांस के लिए एक ही अभिनेत्री फेमस भी और वो थी हेलन. उनका सबसे हिट गाना ‘ये मेरा दिल प्यार का दीवाना’ को लोग आज भी भूल नहीं पाए. 

हेलेन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में की है. लेकिन हेलेन ने अपनी जिंदगी में कई मुश्कलों का डटकर सामना किया है. उन्होनें बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए हेलेन ने काफी मेहनत की है. हेलेन का जन्म म्यांमार में हुआ था. लेकिन बाद में उनका परिवार भारत आ गया. हेलेन और उनके परिवार का भारत आने का सफर आसान नहीं था, इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

पिता की मौत के बाद आईं भारत

दरअसल, दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान हेलेन के पिता की मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिवार को काफी दिक्कतें हो रही थी. जब हेलेन सिर्फ 3 साल की थीं तो उनका परिवार म्यामांर से भारत आ रहा था. इसके लिए उन्हें 9 महीनों का समय लग गया , उनका ये सफर काफी कठिनाईयों भरा रहा था. इस दौरान उन्होनें अपने भाई तक को खो दिया.

अपने इस संघर्ष भरे सफर की बात करते हुए हेलेन ने बताया था कि हमने सैकड़ों गांव और जंगल पार किए थे. हमारे पास सिर्फ कुछ कपड़ो थे. हमारे पास बिलकुल भी खाना और पैसे नहीं थे. इस दौरान हमारी मुलाकात कुछ सोल्जर से हुई, उन्होनें रिफ्यूजी समझकर हमें ट्रांसपोर्ट दिया और कुछ खाने को भी दिया. सबसे पहले हम असम पहुंचे. उस दौरान हमारा ग्रुप आधा हो गया था. कुछ लोग पीछे रह गए, जबकि कुछ बीमार पड़ गए और कुछ भूख की वजह से मर गए थे.

पढ़ाई भी छोड़ दी थी

हेलेन ने बताया था कि बीच रास्ते में मेरी मां का गर्भपात भी हो चुका था. आखिरकार हम काफी दिक्कतों के बाद कोलकाता पहुंचे. घर की हालत खराब होने की वजह से मैनें पढ़ाई भी छोड़ दी. मेरी मां नर्स थी, लेकिन उनकी कमाई से घर चलाना काफी मुश्किल था. इसके बाद हेलेन में अपने एक फैमिली फ्रेंड की मदद से डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की.

हेलेन को अपना पहला ब्रेक 1958 में मिला. उन्होनें हावाड़ा ब्रिज के एक गाने में ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ में काम किया. इसके बाद तो एक समय ऐसा आ गया था जब हेलेन को इंड्रस्टी का बेस्ट डांसर कहा लगे. हेलेन ने सलीम खान से 1980 में शादी की थी, जिसके बाद वो सलमान खान की सौतेली मां बन गई. हालांकि पहले अरबाज, सलमान और सोहेल इस शादी से खुश नहीं थे.

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.