Emergency Teaser Out: इंदिरा गांधी के रोल में दमदार दिख रही कंगना रनौत, फिल्म इमरजेंसी का पहला लुक और टीजर आउट

Emergency Teaser Out: इंदिरा गांधी के रोल में दमदार दिख रही कंगना रनौत, फिल्म इमरजेंसी का पहला लुक और टीजर आउट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारियों में जुटी हुई है। इस फिल्म के टाइटल से ही साफ जाहिर हो रहा है कि ये फिल्म देश की सबसे बड़ी घटना इमरजेंसी को काफी करीब से दिखाएगी। वहीं कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर और टीजर भी जारी कर दिया गया है।

दरअसल, देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना इमरजेंसी को फिल्म में बखूबी दिखाया जाएगा। कंगना फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कंगना इस लुक में अपने किरदार को जीवंत करती नजर आ रही है। चेहरे पर झुर्रिया और सफेद बालों में कंगना बेहद यूनिक नजर आ रही है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादस्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।

कंगना रनौत ने शेयर किया इमरजेंसी का टीजर

वहीं इस फर्स्ट लुक के अलावा कंगना ने एक वीडियों भी जारी किया है। इस वीडियों में 1971 की एक घटना की झलक दिखाई गई है। टीजर में कंगना रनौत का लुक काफी आकर्षित लग रहा है। इस लुक में वो हुबहु इंदिरा गांधी की तरह ही दिख रही है। इंदिरा गांधी बनी कंगना का किरदार काफी प्रभावशाली लग रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि इंदिरा गांधी को मैडम की जगह सर कहकर संबोधित किया जाता था। वीडियो में कंगना का लुक और उनके बोलने का अंदाज काफी शानदार लग रहा है। टीजर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- पेश है ‘वो’ जिसे ‘सर’ कहा जाता था। इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर के आने के बाद से ही ट्रेंड भी हो रहा है।

दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म

बता दें कि फिल्म इमरजेंसी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को कंगना ही निर्देशन के साथ प्रोड्यूस भी करने वाली है। ये फिल्म अगले साल 25 जून को रिलीज की जाएगी। हाल ही में कंगना ने पोस्टर के साथ अपनी फिल्म का रिलीज डेट साझा किया । हालांकि फिल्म का लुक और टीजर देखने के बाद लोग कंगना को इंदिरा गांधी के किरदार में काफी पसंद कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here