Boycott Laal Singh Chaddha: बायकॉट पर आमिर खान का छलका दर्द, लोगों से की ये अपील

Boycott Laal Singh Chaddha: बायकॉट पर आमिर खान का छलका दर्द, लोगों से की ये अपील

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन इसी बीच ट्विटर पर उनकी फिल्म के बहिष्कार को लेकर परेशान है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को बॉयकॉट की मांग काफी दिनों से चल रही है। जिसके बाद आमिर खान ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा से चार साल के लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे है। आमिर-करीना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सभी को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो पता लगा कि ये हॉलीवुड फिल्म टॉम हैंक्स के फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फिर क्या था, कुछ लोगों ने फिल्म की कॉपी की बात को उभारते हुए और आमिर खान के पिछले कुछ बयानों को लेकर बायकॉट की मांग कर दी।

Also Read…#BoycottLaalSinghChaddha क्यों हुआ ट्रेंड, जानें क्या है फिल्म को बायकॉट करने की बड़ी वजह. 

बायकॉट पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी 

ऐसे में अब एक चर्चित मीडिया को इंटरव्यू देते हुए आमिर ने इस मामले पर अपनी बात चुप्पी तोड़ी है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि- ”कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं, मुझे काफी दुख होता है जब लोग मेरी फिल्म का इस तरह से बहिष्कार करते हैं। लेकिन मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं जो वो सोच रहे हैं वो एक दम गलत है। मेरा उनसे अनुरोध है कि मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें और उसे थिएटर में देखने जरूर जाएं।” 

लाल सिंह चड्ढा इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि ट्विटर पर लगातार बायकॉट ट्रेंड होने के बीच कई लोग लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। आमिर खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा अक्षय कुमार की रक्षाबंधन को कड़ी टक्कर देगी। हालांकि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here