बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे Akshay Kumar, आरती कर लिया आशीर्वाद

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे Akshay Kumar, आरती कर लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने आने वाली फिल्म फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जमकर प्रमोशन कर रहे है। इस दौरान वे अपनी को-एक्टर मानुषी छिल्लर और टीम के साथ बनारस दौरे पर निकले। वहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

अक्षय कुमार अपनी फिल्म की सफलता के लिए बनारस में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरती की और गंगा में डुबकी लगाई। बनारसे दौरे की कुछ तस्वीरें अक्षय ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है, जहां में भक्तिभाव में मगन दिख रहे है। 

उन्होंने अपने हाथ में पूजा की थाल पकड़ रखी है। थाल में कई सारे दीये नजर आ रहे है। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘हर-हर महादेव’। उनके गंगा घाट की फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। बॉलीवुड के खिलाड़ी को कुर्ता पायजामें में पूजा करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है।

अक्षय की शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने रुद्राक्ष की माला पहनी है और लाइट पिंक कलर का कुर्ता पहना है। माथे पर तिलक लगाया है और हाथ में पूजा की थाल पकड़ रखी है। ऐसे में अक्षय कुमार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे गंगा में नाव से कूदकर डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर नाव पर खड़े हैं और अचानक गंगा नदी में कूद जाते हैं। वे पानी के अंदर जाने के बाद कुछ सेकंड्स तक नजर नहीं आते। इसके बाद अचानक वे ऊपर तैरते हुए दिखते हैं। हालांकि अक्षय का ये भक्तिभाव देख फैंस काफी खुश है।

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार महाप्रतापी राजा सम्राट पृथ्वीराज के रोल में नजर आने वाले हैं।  मानुषी छिल्लर फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमारी संयोगिता के रोल में दिखने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और पूरी टीम के साथ काशी विश्वनाथ की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनकी यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here