जब से बिग-बॉस का सीजन-13 शुरू हुआ है, तब से ही शो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. बिग-बॉस का पिछला सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था, जिस वजह से शो के मेकर्स ने इस सीजन को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए थे. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को बिग-बॉस की मालकिन बनाया गया था और शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि वो कंटेस्टेंट के राज खोलती हुई नजर आएंगी.
लेकिन सिर्फ शुरूआती हफ्ते ही अमीषा शो में नजर आई और इसके बाद वो अचानक से गायब हो गई, वो शो में सिर्फ दो ही एपिसोड में दिखाई दी थी ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वो गई तो कहां गई. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अमीषा के शो में शुरूआती दो एपिसोड में काफी नेगिटिव फीडबैक मिले थे. शो में मालकिन के तौर पर लोग उन्हें पंसद नहीं कर रहे थे, जिस वजह से मेकर्स ने उन्हें कुछ वक्त के लिए शो से बाहर रखने का फैसला लिया है.

लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि बिग बॉस 13 की मालकिन अमीषा पटेल शो के पहले फिनाले में नजर आ सकती हैं. बता दें कि अमीषा सिर्फ शो के शुरूआत के दो एपिसोड में ही नजर आई थी. जिस दौरान उन्होनें कंटेस्टेंट को कई टास्क करने को दिए थे. लेकिन दर्शकों को शो में उनका रोल कुछ खास पंसद नहीं आया था, जिसकी वजह से अमीषा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था.
बता दें कि बिग-बॉस का सीजन 13 अब अपने चौथे हफ्ते में आ चुका है. जल्द ही इसका पहला फिनाले भी आने वाला है. पिछले हफ्ते अबू मलिक के सफर का अंत हुआ था. वहीं मंगलवार के एपिसोड में फिनाले से पहले 8 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गए है.