आप अगर गाड़ी के चालान (Vehicle challan) भरने से परेशान हैं और आपको पता नहीं चल पा रहा कि आपके गाड़ी का चालान (Vehicle challan) कितना है? तो अब आपको घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं है। क्योंकि अब वह समय नहीं रहा, जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपकी गाड़ी पर चालान चस्पा कर दिया जाता था और आपको चालान भरने के लिए RTO, पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते थे।
अब ई-चालान (e -Challan) जैसे आसान तरीके के माध्यम से आप घर बैठे ही जान सकते है कि आपकी गाड़ी का कितना का चालान कटा है और उसके बाद आप अपने गाड़ी की चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। आपको बता दें, कि e-challan मूल रूप से एक software application है, जो एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है। इस ऐप को WAHAN और SARATHI एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से Traffic enforcement system के रूप में होता है।
संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद चालान के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बड़ी पेनल्टी देनी पड़ी है। सख्ती बढ़ने के साथ लोग सजग हुए हैं। हालांकि कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं और उन्हें पता नहीं लगता है, ऐसे में उनकी गाड़ी नंबर पर चालान जारी हो जाता है। कहीं आपने भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया, जिससे आपकी गाड़ी का चालान हो गया हो और आपको पता ना लगा हो? गौरतलब है कि देश के अलग-अलग राज्यों में रेड लाइट जंप करने को लेकर अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान है। अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में रेड लाइट तोड़ने के लिए 1000 रुपये का चालान किया जाता है।
घर बैठे गाड़ियों के चालान का विवरण
आप अब घर बैठे ऑनलाइन अपना ई-चालान (e -Challan) के माध्यम से अपने चालान का स्टेटस चेक कर मिनटों में इसका भुगतान कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status के option पर click करें।
2. इसके बाद आपको तीन options, पहला challan number, दूसरा vehicle number और तीसरा DL number दिखाई देगा। इन options में से आपको कोई एक option पर click करना है।
3. जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे box में आपको अपने वाहन का number या चालान नम्बर या DL number डालना होगा।
4. इसके बाद आपको captcha code डाल कर Get Detail के option पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी। आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
5. फिर आपको प्रिंट आप्शन पर क्लिक करके अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं।
ऑनलाइन करें चालान का भुगतान
1. e -Challan के माध्यम से आपको वेबसाइट में आपके गाड़ी के चालान की डिटेल्स दिख जाएगी।
2. उसके बाद आपको Pay Now पर क्लिक करना होगा।
3. प्रोसेस के तहत आपको OTP के जरिए अपने मोबाइल नंबर को वैरिफाई करना होगा।
4. इसके बाद आप संबंधित राज्य के e -Challan पेमेंट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
5. अब आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर पेमेंट कंफर्मेशन का पेज आएगा।
7. अंत में आपको Proceed पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपना मनचाहा पेमेंट गेटवे चुनकर भुगतान कर सकते है।