पिछले कुछ समय में लोगों की पसंद इलेक्ट्रॉनिक व्हीक्लस की तरफ मुड़ी हैं। आजकल लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। ऐसे में कई कंपनियां लोगों की पसंद के हिसाब से नए नए प्रोडेक्ट मार्केट में लॉन्च करती है।
अब हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल भी तैयार हुई है, जिसका नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर है (Komaki Ranger electric cruiser)। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस क्रूजर बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है। फेज चार्ज होने पर ये बाइक 250KM तक की रेंज देती हैं।
कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से बाइक को अनवील किया गया था। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन देखने को मिल रहा था। पहली नजर में ये बाइक कुछ-कुछ बजाज एवेंजर की तरह लगती है।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें इसकी मोटर काफी जानदार होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगी। इस बाइक में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक होगा। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।
मोटरसाइकिल में शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स दिए गए हैं। साथ ही रेट्रो थीम का राउंड LED लैंप और सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिल सकता है।
कंपनी ने दावा किया है कि Komaki Ranger सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ऑफर करेगी।