भारत के राज्यों में इस तरह मनाई जाती है मकर संक्रांति
By: Shikha Mishra
2
Source: Google
मकर संक्रांति देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह से मनाई जाती है. हर राज्य में मकर संक्रांति को मनाने का अलग महत्व है, अलग परंपरा है. कहीं पर्व को रंगों से मनाया जाता है तो कहीं दान से.
2
Source: Google
पंजाब और उससे सटे राज्य हरियाणा में यह पर्व 14 जनवरी से एक दिन पूर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. दोनों राज्य में इस पर्व को लोहड़ी के रूप में मनाते हैं.
2
Source: Google
बिहार में भी मकर संक्रांति को खिचड़ी के ही नाम से जानते हैं. बिहार में उड़द की दाल, चावल, तिल, खटाई और ऊनी वस्त्र दान करने की परंपरा है.
2
Source: Google
देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में मकर संक्रांति को दान का पर्व माना जाता है. इसे 14 जनवरी को मनाया जाता है. हालांकि, हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का मुहूर्त बदल भी जाता है.
2
Source: Google
उत्तराखंड में भी मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग सूर्य अस्त से पहले गंगा स्नान के लिए जाते हैं. गंगोत्री, देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है.
Source: Google
राजस्थान में इस दिन बहु अपनी सास को मिठाईयां और फल देकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं. इसके अलावा वहां किसी भी सौभाग्य की वस्तु को 14की संख्या में दान करने का अलग ही महत्व होता है.
2
Source: Google
महाराष्ट्र में मकर संक्रांति पर लोग एक-दूसरे को तिल गुड़ देते हैं और कहते हैं तिल गुड घ्या अणि गोड गोड बोलै. यानी तिल गुड़ खाओ और मीठा-मीठा बोलो.